ETV Bharat / state

MP Election 2023: जनमत संग्रह में जनता ने जताया विजयराघवगढ़ से BJP विधायक संजय पाठक पर भरोसा, समर्थन में मिले इतने वोट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:41 PM IST

MLA Sanjay Pathak
विधायक संजय पाठक

कटनी की विजयराघवगढ़ सीट से विधायक संजय पाठक ने जनमत संग्रह के सहारे अपनी दावेदारी पार्टी के सामने पेश कर दी है. उन्होंने जनता के बीच जाकर जन के मन की नब्ज टटोलने के लिए जनमत संग्रह का सहारा लिया था. इसमें उन्हें विधानसभा की जनता का भरपूर सहयोग मिला है. जानें समर्थन में उन्हें कितने वोट मिले?

कटनी: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव ने जोर पकड़ लिया है. सभी उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने के लिए, कई तरह के जतन भी करने में लगे हैं. सभी किसी न किसी तरह से जनता के बीच सीधा संपर्क साधने में जुटे हैं. ऐसी ही मध्यप्रदेश की कटनी की विजयराघवगढ़ सीट है. यहां से बीजेपी विधायक ने विधानसभा में अपनी सीट पर खुद की दावेदारी साबित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने पूरी विधानसभा में सर्वे का आधार डेमो वोटिंग को चुना. उनका उदेश्य जनमत संग्रह कर क्षेत्र की जनता का मन जानना था.

इतने लोगों ने जताया भरोसा: जनमत संग्रह के सहारे देश के सामने अनोखा उदाहरण पेश करने वाले विधायक संजय पाठक को इस डेमो वोटिंग में जनादेश मिला है. पांचवे और आखिरी राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. उनके समर्थन में कुल एक लाख 37 हजार 55 लोगों ने वोट दिया. इसमें विधानसभा की जनता ने 'हां' विकल्प पर एक लाख 3 हजार 203 वोट दिए, साथ ही 'न' विकल्प पर 30 हजार 82 दिए गए. इनके अलावा 3767 वोट्स को रद्द कर दिया गया.

क्या बोले विधायक संजय पाठक: जनमत संग्रह के परिणाम आने के बाद खुद संजय पाठक ने जनता को धन्यवाद दिया. जनमत संग्रह में मिले एक तरफा वोट को उन्होंने जनता का प्रेम कहा है. अब इसी आधार पर वे आगामी विधानसभा में अपनी उम्मीदवारी फिर से पेश करेंगे. उन्होंने कहा- "मैं आपका प्रधान सेवक हूं, सेवा करना मेरा कर्तव्य है. आपकी सेवा करता रहूंगा. राजनीति में पारदर्शिता और सकारात्मकता की आवश्यकता है. यह जनादेश भी इस बात का साक्षी है."

पांच राउंड तक चली काउंटिंग: जनमत संग्रह में मिले वोट की काउंटिंग पांच राउंड में हुई. इसके बाद परिणामों को घोषित किया गया. पूरी मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी गई. वोटिंग की जगह पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा. बता दें, जनमत संग्रह कराने की घोषणा के समय विधायक संजय पाठक ने कहा था कि 50% से एक भी वोट कम मिलता है, तो वे राजनीति छोड़ देंगे. जनादेश ही उनके राजनीतिक भविष्य की नई दिशा को तय करेगा.

Last Updated :Aug 29, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.