ETV Bharat / state

MP Katni: शादी से इंकार करने पर युवक पर पंचों ने लगाया 1 लाख रुपए जुर्माना

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:47 AM IST

मध्यप्रदेश अजब है और गजब भी. कटनी जिले में एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया तो पंचायत बैठाई गई. पंचों ने युवक पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. परेशान युवक ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

youth refusing marry then fine
शादी से इंकार करने पर युवक पर पंचों ने लगाया 1 लाख रुपए जुर्माना

शादी से इंकार करने पर युवक पर पंचों ने लगाया 1 लाख रुपए जुर्माना

कटनी। कटनी जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद को अजब-गजब आवेदन लेकर पहुंचे युवक ने सभी का ध्यान आकर्षण कर लिया. दरअसल, युवक का नाम गोरेलाल सिंह है. वह जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बसहरा का रहने वाला है. युवक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन देकर बताया कि उसकी बिना सहमति के उसकी शादी एक युवती से कराई जा रही थी. कार्यक्रम अनुसार 12 मार्च को ओली एवं 15 मार्च को शादी होनी थी. इस शादी से नाराज होर वह बिना किसी को बताए घर से ओली वाले दिन कहीं चला गया.

शादी नहीं करने पर भड़के लड़की वाले : युवक के गायब होने के बाद लड़की वालों ने जमकर बवाल मचाया और दूसरे ही दिन पंचायत बुलवा ली. पंचायत में शामिल होने ग्राम के प्रमुख लोगों के साथ लड़का-लड़की पक्ष के लोग भी पहुंचे. जहां दोनों पक्ष सुनने के बाद पंचों ने लड़के पक्ष पर 1 लाख रुपये जुर्माने का फरमान जारी कर दिया. इस फैसले के खिलाफ लड़के वालों के परिवार ने पंचों से खूब निवेदन किया. परिजन मिन्नतें करते रहे. लेकिन पंचों ने अपना फैसला नहीं बदला.

ये खबरें भी पढ़ें...

युवक ने कलेक्टर से लगाई गुहार : इसके बाद जब बात नहीं बनी तो परेशान होकर युवक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद को इस बारे में आवेदन दिया. फरियादी अतिथि शिक्षक है. गोरे लाल ने बताया कि उसके घर में 5 भाई हैं, जिनकी जिम्मेदारियां उसके कंधे पर है. वह खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. तंगहाली होने के चलते ही वह काफी समय से परेशान चल रहा है. इस मामले में कलेक्टर अवि प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.