ETV Bharat / state

मुरैना में मेडिकल संचालक ने पपी को लगाई गलत वैक्सीन, बिगड़ी तबीयत तो मालिक ने कराई FIR - Wrong vaccine to puppy in Morena

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 4:41 PM IST

Updated : May 23, 2024, 5:28 PM IST

मुरैना में एक डॉक्टर ने पपी को गलत वैक्सीन लगा दी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. जब मालिक ने पशु चिकित्सक को दिखाया तो गलत वैक्सीन की जानकारी मिली. डॉक्टर ने कहा वह ज्यादा दिन बच नहीं पाएगा.

WRONG VACCINE TO PUPPY IN MORENA
मेडिकल संचालक ने पपी को लगाई गलत वैक्सीन (ETV Bharat)

मेडिकल संचालक ने पपी को लगाई गलत वैक्सीन (ETV Bharat)

मुरैना। जिले में एक श्वान को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. श्वान मालिक ने जब पशु चिकित्सक को दिखाया, तब जाकर श्वान को गलत इंजेक्शन देने की जानकारी उसे मिली. जिसके बाद मालिक ने उस डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.

मुरैना में पपी को लगाई गलत वैक्सीन

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के मिरघान गांव में रहने वाले बंटी भदौरिया पंजाब से ब्रांडेड पपी लेकर आये थे. कुछ दिन पूर्व इनके पपी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मालिक मुरैना शहर के बिजली घर के पास अशोका पशु डॉक्टर के क्लिनिक पर इलाज कराने लेकर गए. जहां डॉक्टर ने पपी को वैक्सीन (इंजेक्शन) लगा दी और घर आ गए. उसके बाद पपी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो वह ग्वालियर अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज कराया और जांच कराई तब ग्वालियर के डॉक्टर ने बताया कि उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया है. जिससे इसकी तबीयत बिगड़ रही है और शायद बच न पाए.

WRONG VACCINE TO PUPPY IN MORENA
पपी मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर (ETV Bharat)

मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर

इसके बाद मालिक बंटी भदौरिया ने गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार को एक शिकायती आवेदन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है की 'आवेदन आया है, हम उसकी जांच करा रहे हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.'

यहां पढ़ें...

बेजुबान पर इंसानी जुल्म! स्ट्रीट डॉग की पूंछ में लगाई आग, तड़पता छोड़कर भागे बदमाश, सीसीटीवी में कैद घटना

छत पर कुत्ते को खड़ा कर शहर में दौड़ाई कार, वीडियो वायरल होते ही पीपुल्स फॉर एनिमल ने लिया संज्ञान

बेजुबान जानवरों पर आए दिन जुल्म की आती हैं खबरें

गौरतलब है कि पपी या श्वान को लेकर आए दिन नए मामले सामने आता है. जहां श्वान के साथ क्रूरता भरा व्यवहार किया जाता है. उन्हें कभी बांधकर पानी में फेंक दिया जाता है, कभी श्वान के ऊपर से वाहन चढ़ा दिया जाता है, तो कभी पत्थर पटक कर मार दिया जाता है. बुधवार को कुछ बदमाशों ने स्ट्रीट डॉग की पूंछ में आग लगा दी और उसे तड़पता छोड़कर भाग गए.

Last Updated : May 23, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.