ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर और कैशियर ने किसान की कर दी पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:41 PM IST

कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र स्थित जिला सहकारिता मर्यादित बैंक के मैनेजर और कैशियर द्वारा किसान के साथ मारपीट कर बैंक से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. मामले में किसान की इस कदर पिटाई की गई है कि वो लहूलुहान हो गया है.

bank-manager-and-cashier-beat-up-farmer-in-katni
बैंक मैनेजर और कैशियर ने किसान की कर दी पिटाई

कटनी। जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र स्थित जिला सहकारिता मर्यादित बैंक के मैनेजर और कैशियर द्वारा किसान के साथ मारपीट कर बैंक से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. मामले में किसान की इस कदर पिटाई की गई है कि वो लहूलुहान हो गया है. जिसके बाद बैंक के बाहर कई किसान इकट्ठा हो गए और किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची बहोरीबंद पुलिस ने पीड़ित किसान को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बैंक मैनेजर और कैशियर ने किसान की कर दी पिटाई

पीड़ित किसान राजेश कुमार तिवारी अपने पिता भूरे लाल तिवारी को लेकर बैंक में गेहूं की फसल का पैसा निकालने के लिए पहुंचा था, लेकिन बैंक का गेट बंद होने से जब पीड़ित किसान ने गेट खोलने की गुजारिश की तो गेट खोलते समय राजेश की कहा सुनी हो गई. इस कई किसान वहां पर मौजूद थे. इसके बाद गेट खोलकर बैंक का कैशियर चित्रांशु और बैंक मैनेजर राकेश ठाकुर किसान राजेश तिवारी को अंदर ले गए और जमकर मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया.

पीड़ित किसान राजेश तिवारी ने बताया कि तीन दिनों से वह बैंक के चक्कर काट रहा था. उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है, जिसके लिए वे बैंक से पचास हजार रुपए निकलवाने गए थे, लेकिन उसके साथ बैंक मैनेजर और कैशियर ने मारपीट कर दी. किसानों ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि बैंक के मैनेजर किसानों को जबरन परेशान कर रहे हैं. अगर कोई बड़ा कारोबारी बैंक पहुंचता है तो उससे कमीशन खोरी कर उनके काम करते हैं. वहीं मौके पर पहुंची बहोरीबंद पुलिस ने पीड़ित किसान को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.