ETV Bharat / state

सांसद का बयान, किसान आंदोलन के बहाने भाजपा का विरोध कर रही कांग्रेस

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:55 PM IST

किसान आंदोलन को लेकर सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के बहाने कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार का विरोध कर रही है.

MP Guman Singh Damor
सांसद गुमान सिंह डामोर

झाबुआ। केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए तीन सुधार कानून लागू किए हैं. इन कानूनों को लेकर पिछले 1 महीने से दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में मोदी सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन हो रहा है. इसी को लेकर सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के बहाने कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार का विरोध कर रही है.

सांसद का बयान
सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों को उन्होंने बारीकी से पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे कानून में किसानों के विरोध में एक भी लाइन नहीं लिखी गई है.

किसानों को भ्रमित कर रही कांग्रेस

उन्होंने कहा, किसानों की आड़ में कांग्रेस बीजेपी के बढ़ते जनाधार का विरोध कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया, लेकिन किसानों के हित में कोई काम नहीं किया, जिसके बाद मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में प्रभावशाली कानून लाया गया हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देश के किसानों को कांग्रेस और अन्य विपक्षी आंदोलन के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है.

किसानों का कंधा इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस

सांसद ने कहा कि इस कृषि कानून का विरोध वह लोग कर रहे हैं, जो किसानों की उन्नति और भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार को सहन नहीं कर पा रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के बढ़ते हुए जनाधार से चिंतित है. लिहाजा वे किसानों के हित में बनाए गए कानून का बेवजह विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.