ETV Bharat / state

लालची किस्म के हैं कांतिलाल भूरिया- बीजेपी सांसद

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:57 PM IST

कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया के सवालों का जबाव देते हुए बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया लालची किस्म के इंसान हैं.

MP Guman Singh Damore
सांसद गुमान सिंह डामोर

झाबुआ। आने वाले पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में अपने दलों का जनाधार बढ़ाने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे से बढ़ चढ़कर विवादित बयान दे रहे हैं. इन बयानों में जनप्रतिनिधि मर्यादा को ताक में रखकर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाने से भी पीछे नहीं रह रहे. मुख्य बजट और रेल बजट में संसदीय क्षेत्र रतलाम की उपेक्षा और संसद ने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को संसद में ठीक ढंग से न रख पाने को लेकर कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने सांसद गुमान सिंह डामोर के इस्तीफाे की मांग की थी. जिस पर बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया पर पलटवार किया है.

कांतिलाल भूरिया लालची इंसान- बीजेपी सांसद

झाबुआ में भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया सबसे लालची नेता हैं. बीजेपी सांसद ने कहा जिसने उप चुनाव में अपने बेटे का भविष्य बर्बाद कर दिया और खुद चुनाव लड़ लिया. उससे लालची और कौन हो सकता है. सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि पूर्व सांसद का नाम लेने में शर्म आती है. उन्होंने भाजपा सांसद ने कहा जब हमसे कोई पूछता है कि आपकी पार्लिमेंट कौन सी है तो में रतलाम -झाबुआ -अलीराजपुर का नाम लेता हूं. पूर्व सांसद के बारे में तो कांतिलाल भूरिया का नाम बताने में भी शर्म आती हैं, क्योंकि उन्होंने इतने सालों में संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

लालची किस्म के हैं कांतिलाल भूरिया- बीजेपी सांसद

जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचा कांग्रेस विधायकों का दल

विक्रांत को दी अपने पिता का इलाज कराने की सलाह

झाबुआ सांसद ने कांतिलाल भूरिया के बेटे और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को सलाह देते हुए कहा कि वे अपने पिता का मानसिक रूप से इलाज करवाएं. रतलाम सांसद डामोर ने कांतिलाल भूरिया को भी सन्यास लेकर झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा डूंगर पर बैठने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.