ETV Bharat / state

झाबुआ उपचुनाव पर बोले बीजेपी सांसद, कहा- जयस का कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति के लिए इस्तेमाल किया

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:27 PM IST

झाबुआ में जयस की महापंचायत में कांग्रेसी विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने चुनाव में उतरने के संकेत दे दिए हैं. जिसके बाद भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि आदिवासियों के सामाजिक सरोकारों के लिए बनाए गए जयस को कुछ स्वार्थी लोग राजनीति के लिए इस्तेमाल कर बर्बाद कर रहे हैं.

भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने जयस को बताया कांग्रेस की बी-टीम

झाबुआ। जिले में होने वाले विधानसभा के उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस अपने मंत्रियों के साथ-साथ जिले में सीएम के दौरे करवा रही है. वहीं भाजपा जमीनी स्तर पर अपनी ताकत को बढ़ाने में लगी हुई है. दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ जयस ने भी जिले में महापंचायत कर चुनाव में उतरने के संकेत दे दिए है. जयस की महापंचायत के बाद भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि जयस आदिवासियों के सामाजिक सरोकारों के लिए बनाया गया संगठन था, जिसे कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति के लिए इस्तेमाल कर बर्बाद कर दिया है.

भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने जयस को बताया कांग्रेस की बी-टीम

भाजपा सांसद ने जयस को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुए कहा कि तथाकथित पदाधिकारी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं और विधायक बन जाते हैं. कांग्रेसी विधायक बने डॉ हीरालाल अलावा जैसे पदाधिकारी ना सिर्फ आदिवासी समाज को धोखा दे रहे हैं बल्कि समाज को गलत दिशा में भी ले जा रहे हैं.

झाबुआ विधानसभा में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही होगा लेकिन जयस अपनी ताल ठोकने को बेकरार है. जिले में का राजनीतिक जनाधार की बात करें तो जमीनी स्तर पर जयस दिखाई नहीं देता है. जिसका परिणाम पिछले लोकसभा चुनाव में देखा जा चुका है. जयस ने चुनाव के पहले सीएम कमलनाथ के सामने अपनी मांगों को मनवाने का दबाव बनाना शरू कर दिया. लेकिन चुनाव तक दबाव बने रहने की संभावना कम ही दिखाई दे रही हैं.

Intro:झाबुआ : आने वाले झाबुआ विधानसभा के उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस अपने मंत्रियों के साथ साथ मुख्यमंत्री के दौरे झाबुआ में करवा रही है तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी ताकत को बढ़ाने में लगी हुई दिखाई दे रही है। दोनों ही राजनीतिक दलों के साथ जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने झाबुआ में महापंचायत कर चुनाव में उतरे के संकेत दे दिए ।


Body:झाबुआ विधानसभा पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही होगा। भले ही सीट पर जयस अपनी ताल ठोकने को बेकरार है मगर जमीनी स्तर पर जयस का राजनीतिक जनाधार झाबुआ में दिखाई नहीं देता जिसका परिणाम पिछले लोकसभा चुनाव में देखा जा चुका है । जयस ने चुनाव के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने अपनी मांगों को मनवाने का दबाव बनाना शरू कर दिया मगर ये दबाव चुनाव तक बना रहेगा इसकी संभावना कम ही दिखाई देती है ।


Conclusion:जयस की महापंचायत के बाद भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर ने जयस को कांग्रेस की बी टीम बताते हुए कहा कि जयस के तथाकथित पदाधिकारी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं और विधायक बन जाते हैं। कांग्रेस विधायक बने डॉ हीरालाल अलावा जैसे पदाधिकारी ना सिर्फ आदिवासी समाज को धोखा दे रहे हैं बल्कि समाज को गलत दिशा में भी ले जा रहे हैं।जयस आदिवासियों के सामाजिक सरोकारों के लिए बनाया गया संगठन था जिसे कुछ स्वार्थी लोगों ने राजनीति के लिए इस्तेमाल कर विघटित कर दिया ।
बाइट : गुमान सिंह डामोर , भाजपा सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.