ETV Bharat / state

Prahlad Patel On Opposition: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने INDIA के नेताओं की तुलना मेंढक से की, हिंदुत्व पर मौन तोड़ें राहुल गांधी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 6:16 PM IST

दमोह से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने INDIA गठबंधन के नेताओं की तुलना मेंढक से की है. उनका कहना है कि मेंढक एक साथ कैसे तुलते हैं, यह देखना चाहते हैं तो इस गठबंधन को देख लो. प्रहलाद पटेल का कहना है कि भोपाल में होने वाली रैली में वह देखेंगे कि क्या मेंढक एक साथ तुल सकते हैं.

Prahlad Patel On Opposition
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने INDIA के नेताओं की तुलना मेंढक से की

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने INDIA के नेताओं की तुलना मेंढक से की

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रेस पर रोक लगाने का काम वह करती रही है. यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है. इसके पहले उन्होंने आपातकाल में भी ऐसा किया था और इंडिया गठबंधन का यह कदम भी उन दिनों की याद दिलाता है. कमलनाथ के हिंदुत्व पर सवाल प्रहलाद पटेल का कहना है कि उनका हिंदुत्व छिंदवाड़ा से बाहर नहीं निकल पाता. प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि वह पहले अपने नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हिंदुत्व के मुद्दे पर मौन तोड़ें.

कांग्रेस पर लगाए आरोप : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में हिंदुत्व के टच को लेकर प्रहलाद पटेल ने बयान दिया है कि चुनाव के पहले बहुत से लोग हिंदू हो जाते हैं. टीका लगा लेते हैं. मंदिर जाने लगते हैं. पूजा पाठ करने लगते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वे सनातनी हो गए. उन्हें जनता स्वीकार नहीं करेगी. प्रहलाद पटेल का आरोप है कि कांग्रेस जब भी सरकार में आती है तो जनहित की योजनाओं का पैसा रोकने लगती है. इसके पहले जल जीवन मिशन का पैसा होने के बाद भी काम नहीं करवाया गया था. कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी और मजदूरों के हित का पैसा रोक दिया गया था.

ये खबरें भी पढ़ें..

विशेष सत्र से क्यों भाग रहा विपक्ष : प्रहलाद पटेल ने कहा कि आखिर विशेष सत्र से क्यों भाग रहा है विपक्ष. भारतीय जनता पार्टी तो चाहती है कि विशेष सत्र बुलाया जाए और इसमें जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो लेकिन कांग्रेस विशेष सत्र पर सवाल खड़े कर रही है. ऐसा लोकतंत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है, जब विपक्ष खुद संसद के सत्र को बुलाने से रोक रही है जबकि अभी तक ऐसा होता आया है कि सत्ता पक्ष सत्र बुलाने से बचता रहा है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आ सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.