ETV Bharat / state

जबलपुर में बांद्रा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल, आवागमन बाधित

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:04 PM IST

train derailed in Jabalpur
जबलपुर में बांद्रा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल

जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल हो गए (train derailed in Jabalpur), हालांकि ट्रेन को पटरी पर लाने का काम जारी है, लेकिन इससे आवागमन बाधित हुआ है, वही घटना के जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जबलपुर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम यात्री ट्रेन पटरी (train derailed in Jabalpur) से उतर गई, इस हादसे के चलते प्लेटफार्म पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में रिलीफ ट्रेन ने डिरेल हुई बोगी को पटरी में लाने की कवायद शुरू कर दी, इधर रेलवे ने इस घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं कि आखिर कैसे डिब्बा पटरी से उतरा. बता दें कि बीते तीन दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले पार्सल स्पेशल ट्रेन के कोच के पहिए भी जबलपुर रेलवे स्टेशन के इटारसी एंड पर उतर गए थे.

जबलपुर में बांद्रा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल
बांद्रा स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बांद्रा जानेवाली स्पेशल ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लगाया जा रहा था, तभी ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया. घटना शुक्रवार तकरीबन 3:30 बजे की बताई जा रही है. हालांकि रिलीफ ट्रेन ने रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. घटना के बाद प्लेटफार्म नंबर 3,4,5 पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है, जबकि प्लेटफार्म नंबर एक-दो और 6 से ट्रेनों को निकाला जा रहा है.

जबलपुर में मकर संक्रांति पर नहीं लगे मेले, सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध

मौके पर पहुंचे डीआरएम
इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के साथ जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास भी मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन का पहिया पटरी से कैसे नीचे उतरा. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में 13 डिब्बे लगे हुए थे. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरी घटना (jabalpur train accident) है. इससे पहले एक पार्सल स्पेशल ट्रेन के कोच के पहिए भी जबलपुर रेलवे स्टेशन के इटारसी एंड पर ही पटरी से उतर गए थे, जिसे काफी मशक्कत के बाद पटरी पर लाकर ट्रेन को रवाना किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.