ETV Bharat / state

PM Modi Visit Jabalpur: आज जबलपुर आ रहे मोदी, महंगे-विदेशी फूलों से सजा मंच.. पचास हजार लोग बनेंगे जनसभा का हिस्सा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 12:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 5 अक्टूबर को एमपी की संस्कारधानी जबलपुर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पीएम पैराडाइज ऑर्किड जैसे महंगे फूलों से मंच को सजाया गया है. वहीं करीब 50000 लोगों को गैरिसन मैदान में लाने की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को दी गई है.

Etv Bharat
एमपी दौरे पर पीएम मोदी

महंगे फूलों से सजेगा मंच

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर एमपी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे 5 अक्टूबर को पीएम मोदी एमपी के जबलपुर आएंगे. संस्कारधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री 3:30 पर जबलपुर पहुंचेंगे. जहां 2 घंटे वे जबलपुर में ही रहेंगे. इस दौरान लगभग 12000 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं और भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में जबलपुर के गैरिसन मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी की गई है. अलग-अलग फूलों से मंच को सजाया जा रहा है.

PM Modi Visit Jabalpur
फूलों से सजाया जा रहा मंच

पैराडाइज फ्लावर ₹500 का एक फूल: जिस पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है, उस पंडाल को फूलों से सजाया गया है. दो ट्रक फूल बुलाए गए हैं, इन फूलों को पंडाल के आसपास लगाने के लिए 20 लोग लगे हुए हैं. इन फूलों में कुछ ऐसे विशेष फूल भी हैं. जिन्हें कोलकाता से बुलाया गया है. कुछ फूल पुणे से तो कुछ दिल्ली से बुलाए गए हैं, यहां एक दर्जन से ज्यादा बेहद महंगे फूलों का इस्तेमाल भी किया गया है. इसमें पैराडाइज नाम के एक फूल को मंच की सजावट में इस्तेमाल किया गया है. जिसके एक फूल की कीमत ही ₹500 है, ऐसे सैकड़ों फूल इस मंच पर लगाए गए हैं.

PM Modi Visit Jabalpur on 5 October
महंगे फूलों से सज रहा मंच

इसके साथ जैस्मिन डहेलिया कई किस्म के गुलाब कर्नसियम डेजी नीलम जिप्सो ऑर्किड ऐसे एक दर्जन विदेशी महंगे फूल केवल मंच की सजावट के लिए बुलाए गए हैं. इसके अलावा गुलदस्ते अलग से तैयार किया जा रहे हैं. जब सजावट में इतने महंगे फूल लगाए गए हैं, तो सोचिए गुलदस्ते कितने महंगे फूलों के होंगे.

PM Modi Visit Jabalpur
गैरिसन मैदान

12000 करोड़ की घोषणाएं: गैरिसन मैदान की इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर के लिए 12000 करोड़ के कामों की घोषणाएं और भूमि पूजन करेंगे. इसमें रेलवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर्यटन विभाग के कुछ बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की जाएगी और कुछ का भूमि पूजन किया जाएगा. इनमें ज्यादा बड़ी घोषणाएं नेशनल हाईवे अथॉरिटी की है. जो भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर में 5000 करोड़ की लागत से एक रिंग रोड बनाई जा रही है. इसके अलावा रेलवे के और एयरपोर्ट के कुछ कामों की घोषणाएं की जाएगी और कुछ कामों का भूमि पूजन किया जाएगा.

यहां पढ़ें...

मैदान में उतरे सांसद लेकर आएंगे जनता: इस आयोजन में महाकौशल और विंध्य इलाके के सभी सांसद भी आ रहे हैं. जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर चुनाव के मैदान में उतारा है. इसमें जबलपुर सांसद राकेश सिंह, मंडला सांसद फगन सिंह कुलस्ते, नरसिंहपुर सांसद प्रहलाद पटेल, होशंगाबाद सांसद उदय प्रताप सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह और सीधी सांसद रीति सिंह भी आ रही हैं. इन सभी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री की यह सभा किसी जैकपॉट से कम नहीं है. इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जिन्हें जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छतरपुर, पन्ना, दमोह और कटनी से जबलपुर बुलाया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.