ETV Bharat / state

जबलपुर लेडी एल्गिन अस्पताल में पार्किंग स्टैंड कर्मचारी के साथ मारपीट

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:22 AM IST

जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल में दो युवकों ने दिन-दहाड़े पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी पीट दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Cctv footage
सीसीटीवी फुटेज

जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल में मामूली बात को लेकर मरीज के परिजनों ने पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी को पीट दिया. विवाद तब शुरू हुआ जब कर्मचारी ने पार्किंग के पैसे मांगे. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

पार्किंग स्टैंड कर्मचारी के साथ मारपीट

कर्मचारी का नाम राज साहू बताया जा रहा है. मारपीट में उसका मोबाइल भी टूट गया है. मरीज के परिजनों का आरोप है कि कर्मचारी द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता की गई. जिसकी वजह से उन्होंने उसे पीटा. वहीं कर्मचारी का कहना है पार्किंग के पैसे मांगे तो विवाद हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दोनों ही पक्षों के अपने साथ थाने ले गई. अब सामने आ रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर रफा-दफा कर दिया है. कहा जा रहा है कि कर्मचारी पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया. मजबूरन उसे कंप्लेन वापस लेकर समझौता करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.