ETV Bharat / state

MP Election 2023: केंद्रीय राज्यमंत्री व BJP प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शिवराज के नाम पर बोला 'नहीं', चुनाव बाद तय होगा CM का नाम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 9:49 AM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नरसिंहपुर सीट से बीजेपी की ओर से घोषित प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा है कि न तो शिवराज सिंह सीएम फेस हैं और न कोई और नेता. चुनाव के बााद पार्टी तय करेगी कि सीएम कौन होगा. इसके साथ ही प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा. MP Election 2023

MP Election 2023
BJP प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शिवराज के के नाम पर बोला 'नहीं

BJP प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शिवराज के के नाम पर बोला 'नहीं

जबलपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री व नरहिंसपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का कहना कि इस बार भारतीय जनता पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री का फेस बनाकर चुनाव नहीं लड़ रही है. प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि आखिर बताएं कि वह प्रहलाद पटेल को कौन सा राक्षस मानते हैं. कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में प्रहलाद पटेल बोल रहे थे. दरअसल, दूसरी लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. इस पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि रावण ने कुंभकरण- मेघनाथ सहित पूरे राक्षसों को चुनाव में उतार दिया है.

कांग्रेस पर किया पलटवार : कांग्रेस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रहलाद पटेल ने पलटवार किया. प्रहलाद पटेल का कहना है कि उन्हें पहली बार विधानसभा की टिकट पर लड़ने का मौका मिल रहा है. वह अपने भाई जालिम सिंह को साधुवाद देते हैं क्योंकि प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर की जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उस पर जालिम सिंह लड़ते रहे हैं और जीतते रहे हैं. नरसिंहपुर विधानसभा सीट से पिछला चुनाव भी जालिम सिंह ही जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के लखन सिंह को हराया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

कोई नहीं है सीएम फेस : प्रहलाद पटेल से जब पूछा गया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा क्या फिर से शिवराज सिंह चौहान हैं. इसका जवाब देते हुए कहा कि नहीं. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा मानते हुए चुनाव नहीं लड़ रही है. चुनाव के बाद पार्टी यह तय करेगी कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. पटेल का कहना है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है और वह भाजपा की रणनीति नहीं समझ सकती. अभी तो दूसरी सूची ही आई है. इसके बाद के उम्मीदवारों की सूची और ज्यादा चौंका देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.