ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी विदेशी सैलानी हैं, जो चुनावों में आती जाती रहती हैं : महेंद्र सिंह सिसोदिया

author img

By

Published : May 31, 2023, 10:33 PM IST

Panchayat Minister Mahendra Singh
पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान

जबलपुर पहुंचे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रियंका गांधी और महाकाल लोक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी विदेशी लोग हैं, जो चुनाव के वक्त जनता के बीच पहुंचने लगते हैं.

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान

जबलपुर। अल्प प्रवास पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया जबलपुर पहुंचे. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके तमाम कांग्रेस दिग्गज नेताओं पर तीखा हमला बोला है. पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मंत्री सिसोदिया ने "कांग्रेस की स्टार नेत्री प्रियंका गांधी के जबलपुर आगमन को लेकर कहा कि ये तो विदेशी सैलानी हैं जो चुनाव में आते जाते रहते हैं." चर्चा के दौरान सिसौदिया ने बीजेपी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कांग्रेस सरकार की तमाम खामियां गिना दीं. उन्होंने कहा कि "15 महीने की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया. यहां तक कि आदिवासियों के लिए बीजेपी सरकार द्वारा चलाई गई और योजनाएं भी बंद कर दीं. ये लाडली बहना योजना की तुलना में 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा कर रहे हैं, ये कमलनाथ का झूठ है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना: वहीं, दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "दिग्विजय सिंह ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कितनी बार आदिवासियों के लिए बैठकें कीं और कितनी योजनाओं का लाभ दिया. कांग्रेस ने 70 साल तक शासन किया. आदिवासियों के वोट लिए लेकिन उन्हें क्या दिया कुछ नहीं. जबकि बीजेपी ने आदिवासियों के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ दिया." कांग्रेस की 150 सीटों पर जीत के दावे को लेकर सिसोदिया ने कहा कि "इसमें एक गलत लग गया, बल्कि अब 50 ही रह गई हैं."

बीजेपी के विधायकों की नाराजगी पर क्या बोले सिसोदिया: उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी में मूर्तियां गिर जाने पर सफाई देते हुए कहा कि "यह प्रकृति का प्रकोप है, जिसमें बद्रीनाथ जैसे धाम टूट गए, लोगों के घर मकान ढ़ह गए, दो चार मूर्तियां ढह गईं तो इसका क्यों तूल देना, इसमें फिर मूर्तियां लगा दी जाएंगी, महाकाल लोक तो ऐसा स्थान है जो पूरा इंद्रलोक नजर आता है." बीजेपी के विधायकों की नाराजगी पर पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा कि "चुनाव आते हैं तो उचका उचकी तो होती ही है सबको समझा लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.