ETV Bharat / state

Mahakaushal Voting Live: बालाघाट जिले में अब तक 68.42 प्रतिशत मतदान, विवेक तंखा और प्रहलाद पटेल ने डाला वोट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 4:27 PM IST

mp assembly election 2023
महाकौशल लाइव अपडेट्स

16:19 November 17

बालाघाट जिले में अब तक 68.42 प्रतिशत मतदान

108-बैहर-61 प्रतिशत

109-लांजी-64.3 प्रतिशत मतदान

110-परसवाड़ा-72.32 प्रतिशत मतदान

111-बालाघाट-65.8 प्रतिशत मतदान

112- वारासिवनी-68.5 प्रतिशत मतदान

113-कटंगी-68.6 प्रतिशत मतदान

15:15 November 17

युवक को आरपीएफ जवानों ने दिया सीपीआर

आरपीएफ के पुलिस जवानों ने बचाई युवक की जान, हार्ट अटैक आने पर दिया सीपीआर

जबलपुर में आरपीएफ कर्मचारियों ने एक युवक की जान बचाई. मतदान दल के साथ जा रहे कर्मचारियों को अचानक दिल का दौरा पड़ा. दिल का दौरा पड़ने से यह कर्मचारी बेहोश हो गया. जब इस युवक पर पुलिस कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे तुरंत सीपीआर दिया. सीपीआर देने की वजह से थोड़ी देर में ही इस युवक के शरीर में हलचल शुरू हुई. अब यह युवक पूरी तरह से स्वस्थ है.

13:49 November 17

  • जबलपुर में अब तक 40.25% प्रतिशत मतदान
  • ग्रामीण की चार विधानसभाओं में अब तक का मतदान प्रतिशत
  • जिले में अब तक सबसे ज्यादा सिहोरा में 47.83% मतदान
  • सबसे कम पूर्व विधानसभा में 33.00% मतदान

जबलपुर पूर्व 33.00%

जबलपुर पश्चिम 36.50%

जबलपुर कैंट 33.23%

उत्तर मध्य 38.18%

बरगी 47.08%

पनागर 45.51%

पाटन 38.90%

सिहोरा 47.83%

13:47 November 17

विवेक तंखा ने किया मतदान

विवेक तंखा और प्रहलाद पटेल ने मतदान किया

क्रांतिकारी परिणाम देगा चुनाव: विवेक तंखा

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर के आर्य निवास कन्या स्कूल में वोट डाला. विवेक तंखा का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2023 एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आ रहा है. उनका मानना है कि युवा मतदाता बढ़-चढ़कर वोट कर रहा है और यही बोर्ड परिवर्तन लाएगा. विवेक तनखा का कहना है कि आम जनता की राजनीतिक पार्टियों से और सरकार से अपेक्षाएं बहुत अधिक बढ़ गई है वे विदेश की तर्ज पर सरकार से सुविधा चाहते हैं इसलिए पुराने परंपरागत तरीकों को जानकारी कर नव मतदाता नए उम्मीदवारों को मौका देगा. इसलिए युवा उम्मीदवारों को ज्यादा फायदा मिलेगा.

13:44 November 17

प्रहलाद पटेल ने मतदान किया

वोट करने से पहले सोचें युवा: प्रहलाद पटेल

नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मतदान किया. उन्होंने युवा मतदाताओं पर अपना भरोसा जताते हुए कहा है कि ''युवाओं को वोट करने के पहले यह सोचना चाहिए कि वह अपने भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं. प्रहलाद पटेल ने महिलाओं से अपील की है कि वह अपनी आत्मनिर्भरता के लिए वोट करें. प्रहलाद पटेल ने यह भरोसा जताया है कि महाकौशल इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करेगा. चुनाव में रुपया और शराब बांटने की बात पर प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को आडे हाथों लेते हुए कहां की कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है भारतीय जनता पार्टी के ऐसे संस्कार नहीं है.

13:44 November 17

12:01 November 17

बालाघाट में वोटिंग जारी

मंत्री बिसेन और कावरे ने डाला वोट

मंत्री कावरे ने किया मतदान

आयुष मंत्री व बालाघाट की परसवाड़ा विधानसभा क्ष्रेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामकिशोर नानो कावरे ने अपने गृह ग्राम बघोली के बूथ क्र 276 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''मतदान ग्राम के विकास के लिए, क्षेत्र के विकास के लिये, प्रदेश के विकास के लिये, नौजवानों के विकास के लिए, किसानों के विकास के लिये साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये किया है. वहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से इस महापर्व में शामिल होकर मतदान अवश्य करने की अपील की. इधर खनिज अध्यक्ष व वारासिवनी से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने अपने ग्राम वारासिवनी में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, और इसी अधिकार से देश प्रदेश चलता है, इसलिये मतदान अवश्य करें, और देश प्रदेश का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें.

11:49 November 17

कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन व आयुष मंत्री कावरे ने किया मतदान

महाकौशल के विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सभी विधानसभाओ में मतदान प्रारंभ हो गया है. अब तक संभाग में 25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. इधर बालाघाट में सभी 06 विधानसभाओं में मतदान जारी है. प्रातः निर्धारित समय में मॉकपोल कराया गया. जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. हालांकि मतदान अभी धीमा है, सुबह के कारण कम ही लोग मतदान करने घर से निकले हैं. कैबिनेट मंत्री व बालाघाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों और अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत है मताधिकार, अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रदेश में ऐसी सरकार बनाये जिसने राज्य का चहुमुंखी विकास किया हो, जो स्थायी सरकार हो.

Last Updated :Nov 17, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.