ETV Bharat / state

Jabalpur Truck Fire ट्रक बना आग का गोला! लाखों का सामान जलकर खाक

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:52 PM IST

Jabalpur Truck Fire
ट्रक बना आग का गोला

Jabalpur Truck Fire: जबलपुर में खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कोई ठोस वजह पता नहीं चल सका है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रक बना आग का गोला

जबलपुर। जिले के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया में इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से यहां हड़कंप मच गया. इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा. उसमें रखी सीट और ट्रक जलकर राख हो गया. आग बुझाने के पर्याप्त साधन ना होने के कारण लोगों ने बमुश्किल पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया. जब तक ट्रक में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

नहीं पहुंचा दमकल वाहन: मामला जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित उमरिया डोंगरिया औद्योगिक क्षेत्र का है. जहां औद्योगिक क्षेत्र में खड़े इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे ट्रक में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन कई घंटों बाद भी दमकल का वाहन नहीं पहुंचा. वही आसपास आग बुझाने का कोई साधन ना होने के कारण ट्रक धू-धू कर जलता रहा. धू-धू कर जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ट्रक और सामान जलकर खाक हो गया.

गैस सिलेंडर से भरी मिनी ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू कर बड़े हादसे को टाला

मौके पर पहुंची पुलिस: पूरे मामले में चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रथम दृश्य आग लगने की वजह बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने की वजह सामने आई है. जिस स्थान पर ट्रक खड़ा हुआ था उसके ऊपर बिजली के तार झूल रहे थे. इसको देख कर लग रहा है कि, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. अचानक आग लगता देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों को दी. फिलहाल इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे खड़े में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ट्रक में आग लगने से ट्रक स्वामी का कई लाखों रुपए का नुकसान हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.