ETV Bharat / state

Jabalpur Road Accident: इलाज के लिए सीधी से नागपुर जा रहे परिवार की कार सिहोरा में हादसे का शिकार, 3 की मौत 1 घायल

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:08 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 2:02 PM IST

Jabalpur Road Accident
जबलपुर सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

जबलपुर के सिहोरा में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जबलपुर। सीधी से इलाज के लिए नागपुर जा रहे एक परिवार की कार सिहोरा में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में कार में सवार वृध्द दम्पत्ति तथा उनके बेटे की मौत हो गई. एक युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के मुठियावा निवासी 48 वर्षीय आशीष परिहार अपने पिता बाबूलाल परिहार (80) और मां प्रेमा उम्र 75 साल को इलाज के लिए कार से नागपुर ले जा रहे थे.

30 फीट नीचे गिरी कार: जानकारी के अनुसार कार आशीष चला रहा था और उसके बगल में दोस्त राम नरेश सोनी बैठा था पिछले की सीट में वृध्द दम्पत्ति बैठे हुए थे सिहोरा थानान्तर्गत ग्राम बरगी स्थित ओवरब्रिज की बाउंड्री तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिर गई. घटना के समय कार की रफ्तार तेज थी. दुर्घटना में वृध्द दम्पत्ति की घटना स्थल में मौत हो गई. घायल बेटे ने अस्पताल में दम तोड दिया. सिहोरा जिला अस्पताल में भर्ती घायल राम नरेश की हालत खतरे से बाहर बताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पंचनामा कार्पवाई के बाद पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवा दिया है.

Jabalpur Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, 30 फीट तक घसीटा

बाइक की टक्कर मे 3 साल की बच्ची की मौत: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुए एक बच्ची के एक्सीडेंट के बाद इलाज के दौरान की मौत हो गई. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. घटना के बाद बाइक सवार घटनास्थल से भाग निकला था. पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है.

Last Updated :Feb 15, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.