ETV Bharat / state

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलसचिव को धमकी के बाद कर्मचारी संघ का हंगामा, कामकाज ठप

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:38 PM IST

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय इन दिनों गुंडागर्दी का अड्डा बन गया है. यहां पर बमबाजी, चाकूबाजी, मारपीट और शराब खोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. कुछ छात्रों ने कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा के ऑफिस में घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. अब इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने कामकाज ठप कर दिया है. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Rani Durgavati University Jabalpur
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ झूमा झटकी के मामले में कर्मचारी लामबंद हो गये हैं. घटना से नाराज कर्मचारी संघ ने कामकाज ठप कर दोषी छात्रों को विश्वविद्यालय से बाहर करने की मांग की है. बढ़ते दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई है और देवेंद्र छात्रावास में छापामार कर 1 छात्र को हिरासत में लिया है, जबकि 2 अन्य की तलाश जारी है.

काम बंद हड़ताल शुरू: बता दें कि कुलसचिव ने छात्रावास में रहने वाले उन छात्रों को छात्रावास खाली करने का नोटिस दिया था जिनके खिलाफ पुलिस में अपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बात से नाराज होकर आरोपी छात्रों ने चेंबर में घुसकर उन्हें धमकी दी थी. कुलसचिव ने इन छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कुलसचिव को जान से मारने की धमकी देने की खबर फैलते ही विश्वविद्यालय के नाराज कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी. इन लोगों ने मांग की है कि ऐसे छात्रों को गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय से बर्खास्त कर दिया जाये.

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप, छात्राओं ने की हटाने की मांग

Jabalpur Rani Durgavati University: हॉस्टल में रैगिंग को लेकर ABVP का उग्र प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी में की तोड़फोड़

क्या बंद हो जाएगा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय? कई विभागों में एक भी स्थाई शिक्षक नहीं, 140 अतिथि शिक्षकों के भरोसे यूनिवर्सिटी

आरोपियों की तलाश जारी: सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव का कहना है कि, "देवेंद्र छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के ऑफिस में घुसकर न केवल उनके साथ अभद्रता की थी, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी." कर्मचारियों के बढ़ते दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने देवेंद्र छात्रावास में छापा मारा. 1 आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. 2 अन्य आरोपियों छात्रों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.