ETV Bharat / state

Jabalpur: सेना के 2 अफसरों ने की लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़, विरोध करने पर साथी छात्रों को पीटा

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:10 PM IST

जबलपुर में सेना के दो अफसरों पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ दोनों अफसरों ने बदलसलूकी की है. विरोध करने पर छात्रा के साथी दो छात्रों से मारपीट की.छात्र का आरोप है कि सेना के दोनों अफसर युवती को जबरन कार में बैठाना चाह रहे थे. ये दोनों अफसर कथित रूप से शराब के नशे में थे. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Jabalpur Law student molested
सेना के 2 अफसरों ने की छेड़छाड़

सेना के 2 अफसरों पर लॉ स्टूडेंट से छेड़छाड़ का आरोप

जबलपुर। शहर में बीती 21 मार्च को रिज रोड पर कानून की पढ़ाई कर रही नागपुर की एक छात्रा के साथ सेना के दो अधिकारियों ने छेड़खानी की. इस घटना का वीडियो भी अब सामने आ गया है. वीडियो में बहसबाजी हो रही है. इसके बाद सेना के दो अधिकारियों ने छात्रा को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की.हालांकि इसके बाद का घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो सका, क्योंकि सेना के अधिकारी ने वीडियो बनाने वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट की, मोबाइल तोड़ा : मामले के अनुसार जबलपुर की धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्र डिनर करके लौट रहे थे. इसमें एक छात्रा भी थी. आरोप है कि रिज रोड पर सेना के दो अधिकारी कार में शराब पी रहे थे. लड़की को देखकर इनके मंसूबे खराब दिखे. युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने की कोशिश की. लड़की के साथी सहपाठियों ने इस घटना का विरोध किया तो सेना के अधिकारियों ने इनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इन लोगों ने छात्रा का मोबाइल भी तोड़ दिया और बचाने वालों के साथ मारपीट की, जिसमें 1 छात्र घायल भी हो गया.

मौके पर लोग जुटे तो भाग गए : पीड़ित छात्रा के साथी छात्र विशाल ने बताया कि शोरगुल को सुनकर यूनिवर्सिटी के गार्ड मौके पर पहुंच गए. सड़क पर टहलने वाले कुछ लोग भी बीच-बचाव करने के लिए आ गए. लोगों की भीड़ बढ़ते हुए देख दोनों अधिकारी यहां से भाग खड़े हुए. इस घटना की शिकायत गोरा बाजार पुलिस चौकी में की गई है लेकिन अब तक इन दोनों ही अधिकारियों को हिरासत में नहीं लिया गया है. सेना के दोनों अधिकारियों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन अब तक कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने मांगे सेना से फुटेज: लॉ स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ का मामला जबलपुर की गोरा बाजार चौकी में दर्ज किया गया है. सीएसपी तुषार सिंह का कहना "घटना जहां हुई है, वह इलाका सेना का क्षेत्र है. इस पूरे इलाके में सीसीटीवी लगे हुए हैं. पुलिस ने सेना के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. इसके साथ ही जिन अधिकारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लग रहा है, उन्होंने भी पुलिस को शिकायत की है. सीएसपी का कहना है कि जब तक इस मामले में सीसीटीवी फुटेज नहीं आते, तब तक किसी पर कार्रवाई करना जल्दबाजी होगी."

Last Updated :Apr 5, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.