ETV Bharat / state

Cricket Bookie Arrest: क्रिकेट सटोरिए दिलीप खत्री गिरफ्तार, दुबई में सट्टा किंग की पार्टी में हुआ था शामिल

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 5:40 PM IST

जबलपुर पुलिस ने फरार चल रहे क्रिकेट सटोरिए दिलीप खत्री को गिरफ्तार कर लिया है.

manager Dilip Khatri arrested
क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री

क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री गिरफ्तार

जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने क्रिकेट सटोरिए सतीश सनपाल के मैनेजर दिलीप खत्री को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दिलीप खत्री के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप हैं. बीते दिन पहले कलेक्शन एजेंटों से दिलीप खत्री की जानकारी पुलिस को मिली थी. बताया जा रहा है कि दिलीप खत्री दुबई में सतीश सनपाल की किंग पार्टी में शामिल हुआ था. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारों के साथ देश के कई सटोरिए पहुंचे थे. कई फिल्मी हीरोइनों ने भी सतीश चंद्र पाल की बर्थडे पार्टी में मस्ती की थी.

सतीश सनपाल की किंग पार्टी: जबलपुर का गली सटोरिया जो आज क्रिकेट का सट्टा किंग बनकर दुबई से ऑनलाइन सट्टे का रैकेट चला रहा है. उसने बीते दिनों अपने जन्मदिन पर एक पार्टी दी. यह पार्टी दुबई में एक पब में हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह पब उसी का है और इस पार्टी में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुई. इस रेव पार्टी में फिल्मों में विलेन की भूमिका में रहे रंजीत, गुलशन ग्रोवर सतीश के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए. वहीं, द कपिल शर्मा शो के एक प्रमुख कलाकार सुनील ग्रोवर इस पार्टी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. मैंने प्यार किया फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री सलमान खान की वीर फिल्म की हीरोइन जरीन खान और भी कई हीरोइन इस पार्टी में मौज करती हुई नजर आई. सतीश इस पार्टी में एक राजा की तरह आया था उसने इस वीडियो को भी किंग्स बर्थडे के नाम से अपलोड किया है.

जबलपुर पुलिस का लुक आउट नोटिस: सतीश पाल के खिलाफ जबलपुर में 12 मामले दर्ज हैं. जिनमें 420, सट्टा खिलाने का जुर्म, हवाला रैकेट चलाना जैसे आरोप लगाए गए हैं. जबलपुर पुलिस का दावा है कि ''सतीश चंद्र पाल ने 1000 करोड़ से ज्यादा का क्रिकेट सट्टा खिलाया है और इस पैसे को फर्जी फर्मों के जरिए विदेश भी भेजा है. इसलिए सतीश चंद्र पाल को खोजने के लिए जबलपुर पुलिस ने ईडी की मदद ली है. उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत यदि सतीश चंद्र पाल भारत देश के किसी भी एयरपोर्ट पर आता या जाता है तो उसे पकड़ना होगा.''

Also Read:

दिलीप खत्री पकड़ाया: सतीश दुबई में बैठकर आज भी जबलपुर में अपने कारोबार को अंजाम दे रहा है. सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि जबलपुर में सतीश का कारोबार दिलीप खत्री देख रहा था. बीते दिनों जबलपुर पुलिस ने दो कलेक्शन एजेंट पकड़े थे इनसे लगभग ₹5,00000 बरामद हुए थे. जब इन दोनों से कड़ी पूछताछ की गई तब दिलीप खत्री का नाम सामने आया. दिलीप खत्री के बारे में पहले ही पुलिस को जानकारी है कि यह सतीश का मैनेजर है. 1 माह पहले दिलीप खत्री का गोरखपुर में बने आलीशान मकान पर जबलपुर पुलिस ने बुलडोजर चलाया था. जबलपुर सीएसपी प्रभात शुक्ला का कहना है कि ''दिलीप खत्री को जबलपुर पुलिस ने सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस को 16 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''

पुलिस की पकड़ से दूर सतीश सनपाल: ऑनलाइन सट्टे के इस कारोबार में दिलीप जैसे गुर्गे सतीश ने कई शहरों में पाल रखे हैं और यह जबलपुर शहडोल सतना के आसपास ज्यादा सक्रिय हैं. क्योंकि सतीश यहीं से निकलकर आगे बढ़ा है. फिलहाल उसकी पार्टी का वीडियो मध्य प्रदेश पुलिस को चिड़ा रहा है कि वह अपराध करके भी मौज कर रहा है और जबलपुर पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर पा रही है.

Last Updated :Aug 22, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.