ETV Bharat / state

Jabalpur Bishop Fraud बिशप पीसी सिंह की पत्नी भी करोड़ों के फर्जीवाड़े में थी शामिल, EOW की जांच में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:01 PM IST

ईओडब्ल्यू की जांच में पूर्व बिशप पीसी सिंह की पत्नी (Bishop PC Singh Wife) नोरा सिंह का नाम भी करोड़ों के फर्जीवाड़े में सामने आया है. दस्तावेजों की जांच से खुलासा हुआ है कि नोरा सिंह कई संस्थानों में वेतनभोगी डायरेक्टर थी. पीसी सिंह की पत्नी ने इन संस्थाओं से तनख्वाह के अलावा लाखों रुपये स्वयं के खर्च के लिए निकाले थे.

jabalpur bishop fraud
बिशप पीसी सिंह की पत्नी भी थी फर्जीवाड़े में शामिल

जबलपुर। बिशप पद से हटाए गए पूर्व बिशप पीसी सिंह (Bishop PC Singh) द्वारा किए गये फर्जीवाड़े में उनकी पत्नी नोरा सिंह की भी भागीदारी उजागर हुई है. दस्तावेजों की जांच में हुए खुलासे के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) नोरा सिंह को भी आरोपी बना सकता है. पीसी सिंह के साथ उनका पुत्र पीयूष पाल व मैनेजर सुरेश जैकब अभी जेल में हैं. द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया के जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन व पूर्व बिशप पीसी सिंह पर शैक्षणिक संस्थाओं की फीस से करोड़ों की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ था.

jabalpur bishop fraud
बिशप पीसी सिंह की पत्नी भी थी फर्जीवाड़े में शामिल

Jabalpur Former Bishop : पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ EOW के बाद ED ने भी दर्ज किया केस, अन्य एजेंसियां भी कर सकती हैं कार्रवाई

कई जगह डायरेक्टर थी बिशप पत्नी: सूत्रों के मुताबिक फर्जीवाड़ा (Jabalpur Bishop Fraud) मामले में दस्तावेजों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह क्राइस्ट चर्च सीनियर स्कूल, गर्ल्स आईसीएससी, क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हॉस्टल, स्कूल विथ नो इंफ्रास्ट्रक्चर व आशा विकास केंद्र शिशु संगोपन गृह में पूर्णकालिक वेतनभोगी डायरेक्टर थी. इसके अलावा कटनी की वाडस्ले व दमोह की मिशन स्कूल, बिलासपुर के हॉस्टल में भी मैनेजर थी. अपने कार्यकाल के दौरान नोरा सिंह ने इन संस्थाओं से तनख्वाह के अलावा करीब 72 लाख रुपये स्वयं के खर्च के लिए निकाले थे. इसके अलावा स्कूलों से मेला आदि आयोजनों के नाम पर लाखों रुपयों की वसूली की गई थी. दस्तावेजों की जांच के बाद इस मामले में नोरा सिंह का नाम भी शामिल किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.