ETV Bharat / state

Jabalpur Rape case: 96 घंटे बाद भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस, FSL एवं डॉग स्क्वायड ने किया मौके का मुआयना

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:54 PM IST

जबलपुर में माता पिता के साथ सो रही 3 साल की मासूम को अगवा कर दरिंदगी की घटना के 96 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. 3 साल की मासूम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. डॉग स्कॉट एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी जिन्होंने घटना का मुआयना किया. जहां मासूम सो रही थी वहां से डॉग आगे बढ़ा लेकिन अपने रास्ते से भटक गया. पुलिस डॉग भी आरोपी तक पहुचने में नाकाम साबित हुआ.

FSL and dog squad team reached spot
जांच के लिए FSL एवं डॉग स्क्वायड पहुंची मौके पर

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

जबलपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर नटवरा बरगी नाम के एक गांव में 3 साल की बच्ची के साथ एक दरिंदगी का मामला सामने आया था. पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहंच सकी है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है, साथ ही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की 10 अलग अलग टीमों का गठन करते हुए शहपुरा, चरगवां भेड़ाघाट सहित क्राइम ब्रांच की टीम को भी काम पर लगाया है. इसके साथ ही मासूम के मात-पिता से इस संबंध में पूछताछ की गई है. पुलिस का दावा है कि मासूम के जल्द स्वस्थ होते ही दरिंदों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल मासूम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

क्या था पूरा घटनाक्रम: दरअसल 21 मार्च की दरमियान रात शहपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मां-बाप के साथ खेत में सो रही तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची को दरिंदा उठाकर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. रात में 2 बजे जब परिजनों की नींद खुली तो देखा की मासूम बिस्तर से गायब थी. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले और उन्होंने इसकी सूचना डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को दी. पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी कर्मचारी मासूम की सुध लेने के लिए उनके गांव नहीं पहुंचा. सुबह रोते बिलखते 3 साल की मासूम खेत की पगडंडियों से घर की तरफ आ रही थी. दरिंदगी का शिकार हुई मासूम के कपड़ों में खून सना हुआ था और उसने परिजनों को इशारों से अपने साथ हुई वारदात की आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन मासूम को लेकर शहपुरा थाने पहुंचे.

पुलिस की लापरवाही उजागर: हैरानी की बात यह है कि परिजन सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक थाने में बैठे रहे लेकिन इस बीच न तो एफआईआर लिखी गई और न ही उसे इलाज के लिए भेजा गया. वारदात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वे बड़ी तादाद में थाने पहुंच गए और इसकी सूचना स्थानीय विधायक संजय यादव को दी और पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताने लगे. बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव बच्ची और उसके परिजनों को लेकर जबलपुर के एल्गिन अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे को इलाज के लिए दाखिल किया गया. इस मामले पर कांग्रेस के विधायकों ने सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस विधायक का आरोप है कि ''बच्ची और उसके परिजनों को 4 घंटे तक थाने में बैठा कर रखा गया. इस दौरान ना तो उसका इलाज शुरू किया गया और ना ही मामला दर्ज किया गया''. कांग्रेसियों का आरोप है कि ''पुलिस इस मामले को सरकार के इशारों पर दबाना चाह रही है, क्योंकि ये मामला आदिवासियों से जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि पहले परिजनों की शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई''.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

Jabalpur: मासूम से रेप के आरोपी का सुराग नहीं, पुलिस की 10 टीमें तैनात, कई लोगों की DNA सैपलिंग

जबलपुर में 3 साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया दरिंदा, रेप किया, हालत गंभीर

लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश: दरअसल जबलपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर शहपुरा थाना क्षेत्र के गांव में एक 3 साल की मासूम को अगवा कर उसके साथ दरिंदगी करने की घटना को लेकर अब लोगों में गुस्सा बढ़ता ही चला जा रहा है. ग्रामीण अब सड़कों पर उतरकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है. जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर नगर बंद कर मौन जुलूस निकाला तो वही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुतला फूंका. इसके साथ ही सैकड़ों की तादाद में आदिवासी समुदाय के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया. इसे देखते हुए बीते 2 दिनों से शहपुरा थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

पूरे मामले में कांग्रेस हुई हमलावर: इधर इस मामले में कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह मरकाम भी शहपुरा नगर पहुंचे. नगर बंद कर पुलिस के विरोध में मौन जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इधर आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शहपुरा थाने पहुंचे जहां पूर्व मंत्री कौशल्या कोटिया के नेतृत्व में करीब 12 घंटे तक प्रदर्शन किया.

संदिग्धों के लिए सैंपल: इधर पुलिस का कहना है कि ''अज्ञात आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है. इसके साथ ही कुछ लोगों के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले पर जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की जान को कोई खतरा नहीं है, उसका इलाज किया जा रहा है''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.