ETV Bharat / state

बीजेपी के राज में कब-कब हुआ बजरंग बली का अपमान, कांग्रेस ले आई लिस्ट

author img

By

Published : May 4, 2023, 6:05 PM IST

Updated : May 4, 2023, 6:11 PM IST

कर्नाटक की आग एमपी तक पहुंच गई है. बीजेपी जहां कांग्रेस पर हमलावर हो रही थी तो वहीं अब कांग्रेस भी जवाब देने को तैयार है. कांग्रेस की ओर से सूची जारी की जा रही है कि कितने मौकों पर बीजेपी की ही सरकार में बजरंग बली का अपमान हुआ है.

Digvijay Singh Rajya Sabha MP
दिग्विजय सिंह राज्यसभा सांसद

भोपाल। कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन को लेकर उठा बवाल एमपी में बजरंग बली का असल भक्त कौन इस नए सवाल के साथ आगे बढ़ रहा है. बजरंग दल पर बैन को बजरंग बली का अपमान बीजेपी ने बताया था, लेकिन अब कांग्रेस की ओर से सूची जारी की जा रही है कि कितने मौकों पर बीजेपी की ही सरकार में बजरंग बली का अपमान हुआ. जहां राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक फोटो डालते हुए बीजेपी की बजरंगबली की भक्ती पर तंज कसा है.

बीजेपी राज में कब-कब हुआ बजरंगबली अपमान: प्रदेश में बजरंग बली के मंदिरों को प्रशासन से मिले नोटिस से लेकर रतलाम में हनुमान जी के कटआउट के साथ हुई बॉडी बिल्डिंग की चैम्पियनशिप तक कांग्रेस ने फेहरिस्त तैयार कर ली है कि बीजेपी सरकार में कितनी बार बजरंगबली का अपमान हुआ. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा गिनाते हैं कि किस तरह से खुद को हिंदुवादी कहने वाली सरकार में ही मुरैना जिले के सबलगढ़ हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस दिया गया. इसी तरह से इंदौर के हनुमान मंदिर को आयकर विभाग का नोटिस थमाया गया.

Digvijay Singh tweet
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

दिग्विजय सिंह ने कसा तंज: इस सूची में रतलाम में हुई बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप को भी कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है और आरोप लगाया है कि आज चुनाव हारते में बजरंगबली की याद आ रही है, लेकिन जब भगवान के सामने अश्लीलता परोसी जा रही थी तब अपमान करने वालों को बीजेपी ने संरक्षण दिया था. आज तक उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अपना पुलिस रिकार्ड देख लेना चाहिए. दंगा कराने वाले वसूली करने वाले दादागिरी करने वाले और पुलिस के साथ मारपीट करने वालों में कितने बजरंग दल के लोग हैं.

  • इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
  2. बजरंग दल विवाद पर बोले जयभान पवैया, आतंकवादियों और समर्थकों का वोट साधना चाहती है कांग्रेस
  3. सिंधिया बैन कराएंगे बजरंग दल! कर्नाटक से MP तक रार
Digvijay Singh tweet
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

एमपी में बजरंग बली पर सियासत: कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन का जो मुद्दा उठा वो चुनाव की देहरी पर खड़ी एमपी बीजेपी के लिए हाथ आए मजबूत मुद्दे की तरह था. बीजेपी ने उसे लपकने में देर भी नहीं लगाई और बजरंग दल को बजरंग बली के सम्मान से जोड़ दिया. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तो यहां तक आरोप लगाया कि राम के अस्ततित्व पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी अब हनुमान का अपमान कर रहे हैं.

Last Updated :May 4, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.