ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के रुझानों पर बोले कंप्यूटर बाबा, 'मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे'

author img

By

Published : May 20, 2019, 5:46 PM IST

जबलपुर में कंप्यूटर बाबा ने एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

जबलपुर

जबलपुर। एग्जिट पोल के रुझानों को लेकर कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल आगामी 23 मई को धरे के धरे रह जाएंगे. कंप्यूटर बाबा ने दावा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री दोबारा नहीं बन पाएंगे.

बीजेपी पर बोलते कंप्यूटर बाबा

मीडिया से चर्चा करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैं इस तरह के एग्जिट पोल को नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल में तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही थी, लेकिन जब नतीजा आया तो उसका उल्टा हुआ. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब भविष्य में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, क्योंकि 5 साल में उन्होंने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. भाजपा ने गंगा के नाम पर राजनीति की है, जिसका उन्हें श्राप भी मिलेगा. गंगा के नाम पर बीजेपी ने कई करोड़ रुपये खर्च दिये. बीजेपी सरकार केवल मंत्री बदलते रहे, लेकिन गंगा साफ नहीं हुई.

संत समाज कहना है कि राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं. जनमत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनमत बीजेपी के पास नहीं, बल्कि कांग्रेस के साथ है. शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें कान पकड़कर सत्ता से बाहर कर दिया है. अगर प्रदेश में बीजेपी आती भी है, तो भी शिवराज मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.

Intro:जबलपुर देश में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बन रही है सभी टीवी चैनलों के एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं पर कांग्रेस समर्थक कंप्यूटर बाबा का अनुमान है कि सभी एग्जिट पोल आगामी 23 मई को धरे के धरे रह जाएंगे


Body:जबलपुर में आज मीडिया से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मैं इस तरह की एग्जिट पोल को नहीं मानता हूं उन्होंने कहा कि हाल ही के संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बना रही थी पर जब नतीजा आया तो उसका उल्टा हुआ कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब भविष्य में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि 5 साल में उन्होंने जनता से सिर झूठ बोला है कंप्यूटर बाबा की माने तो भाजपा ने गंगा के नाम पर राजनीति की है जिसका उन्हें श्राप भी मिलेगा मैं भाजपा के द्वारा मध्य प्रदेश में बार बार कांग्रेस सरकार गिराने की बयानों पर भी कंप्यूटर बाबा ने निशाना साधा है


Conclusion:जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि कोई सूरमा मध्य प्रदेश सरकार को हिला नहीं सकता और अगर फिर भी सरकार गिराने के लिए भाजपा ने कुछ किया तो वह खरीदी का उल्टा सीधा रास्ता ही अपनाएंगे कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अब समझ लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें बाहर कर दिया है इसलिए जबरदस्ती वह प्रदेश में ना घूमें इधर नरेंद्र मोदी के केदारनाथ यात्रा पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार गिरने के बाद उन्हें भजन करने कहीं ना कहीं तो जाना ही है इसलिए वह अभी से जगह तलाश करना शुरू कर दिए हैं।
बाईट.1-कंप्यूटर बाबा......,कांग्रेस समर्थक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.