ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस की अनोखी सजा, लॉकडाउन तोड़ने वालों से करवा रही योगा और कसरत

author img

By

Published : May 8, 2020, 11:42 AM IST

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर पुलिस काफी प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने सुबह से फालतू घूमने वालों पर करवाई की है और उनसे योगा और अन्य तरह की कसरत करवाई जा रही है.

Priests breaking lock down
लॉक डाउन तोड़ते पुजारी

इंदौर। पूरा देश इस समय कोरोना की मार झेल रहा है, इसलिए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, पुलिस भी लगातार सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है. ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर इंदौर पुलिस काफी प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर पुलिस सुबह फालतू घूमने वालों पर कार्रवाई कर रही है, उन्हें सजा के तौर पर उनसे योगा और अन्य तरह की एक्सरसाइज करवाई जा रही है. पुलिस के इस तरह के प्रयासों की काफी चर्चा हो रही है.

सजा के तौर पर योगा, कसरत करवा रही पुलिस

इंदौर पुलिस लॉकडाउन का पालन सही तरीके से करवाने में कई तरह के प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में इंदौर की पुलिस सुबह से विभिन्न चौराहों पर तैनात हो जाती है. उन्हें लॉकडाउन उल्लंघन का कारण पूछने के साथ ही सजा भी देती है. सजा भी अलग-अलग तरह की होती, जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आता है. पुलिस उससे योगा और एक्ससाइज करवाती है. फिर समझाइश देकर छोड़ देती है, वहीं इस दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते दो पुजारियों को भी रोक लिया.

जब पुलिस ने उनसे लॉकडाउन का उल्लंघन का कारण पूछा तो किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने उन पुजारियों से भी एक्ससाइज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.