ETV Bharat / state

आपात स्थिति में भी निजी अस्पताल नहीं कर रहे हैं मदद- तुलसी सिलावट

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:43 PM IST

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निजी अस्पतालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अस्पताल पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं.

The former health minister targeted the private hospitals
निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने साधा निशाना

इंदौर। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या हर किसी के लिए चिंता का विषय बनीं हुई है. इसी बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने निजी अस्पतालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आपात स्थितियों में भी वे सहयोग नहीं कर रहे हैं. लोगों से जो फीडबैक प्राप्त हो रहा है, वह बहुत ही खराब है. साथ ही तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के आरोपों पर भी पलटवार किया है.


पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में अधिकारियों के साथ चर्चा कर व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है. तुलसी सिलावट ने कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में व्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने का निवेदन भी किया है. तुलसी सिलावट ने कहा कि सभी अधिकारियों में सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है. साथ ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने निजी अस्पतालों पर निशाना साधते हुए कहा कि निजी अस्पतालों का फीडबैक अच्छा नहीं आ रहा है, वह पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे हैं.

लिहाजा निजी अस्पतालों को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए कोरोना से निपटने के लिए उचित निर्देश दिए थे. मैंने 9 मार्च को ही इस्तीफा दे दिया था, जब मध्यप्रदेश में एक भी कोरोना का मरीज नहीं था. यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है, बल्कि यह व्यवस्था देखना है कि किस तरह से कोरोना के प्रभाव को खत्म किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.