ETV Bharat / state

निकाय के रास्ते पंचायत और फिर 2023 की तैयारी में BJP

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:28 AM IST

इंदौर के क्रीसेंट पार्क में आयोजित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किए गए रोड मैप के अनुसार भाजपा ने बूथ स्तर तक चुनाव की माइक्रो प्लानिंग तैयार की है.

Strategy for urban body and panchayat elections in Indore BJP meeting
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

इंदौर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद पूरी तरह सत्ता संभाल चुकी भाजपा सरकार नगरी निकाय चुनाव और पंचायतों पर भी काबिज हो सके इसके लिए पार्टी ने अपना रोडमैप तैयार कर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. इंदौर के क्रीसेंट पार्क में आयोजित भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में तय किए गए रोड मैप के अनुसार भाजपा ने बूथ स्तर तक चुनाव की माइक्रो प्लानिंग तैयार की है.

2023 की तैयारी में BJP

कांग्रेस को म्यूजियम पार्टी बनाने की तैयारी

बैठक में निकायों से लेकर पंचायत चुनाव तक हर कार्यकर्ता की भूमिका के साथ चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति तय की गई है. पार्टी की कोशिश है कि न केवल नगरीय निकाय चुनाव बल्कि पंचायतों के बाद 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को जनाधार विहीन कर म्यूजियम पार्टी में कैसे तब्दील किया जाए. इसके लिए पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के पदाधिकारियों के बीच मैराथन मंथन किया गया है.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सह-प्रभारी पंकजा मुंडे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने आज अलग-अलग चार सत्रों में अपने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया. इस दौरान सभी ने चुनाव में बूथ लेवल की प्लानिंग को अमल में लाने का संकल्प भी किया.

इस वोट बैंक पर रहेगा फोकस

भाजपा की कोशिश इस बार कांग्रेस के वोट बैंक माने जाने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग को अपने साथ लाने की है. इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर पार्टी अत्यधिक फोकस करने की तैयारी कर रही है. युवा मतदाता और उनका समर्थन पार्टी की प्राथमिकता में रहेगा. इसके अलावा भाजपा अब प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और उनकी भूमिका का लाभ नगरी निकाय चुनाव के साथ पंचायत चुनाव में लेने जा रही है.

Strategy for urban body and panchayat elections in Indore BJP meeting
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

किसान आंदोलन छाया रहा बैठक में

कृषि सुधार बिलों के खिलाफ लगातार जारी किसान आंदोलन को लेकर पार्टी अब किसानों के समक्ष अपना पक्ष लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए पार्टी के रणनीतिकारों ने किसान आंदोलन को कांग्रेस की साजिश करार देते हुए किसानों के बीच पहुंचने की तैयारी की है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के मुताबिक अब न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश की जनता को अवगत कराया जाएगा कि किस तरह कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां इस मुद्दे पर किसानों को भ्रमित कर रही हैं.

कांग्रेस को म्यूजियम पार्टी बनाने के जिम्मेदार दिग्विजय सिंह

भाजपा की प्रादेशिक बैठक में कांग्रेस को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार दिग्विजय सिंह को बताया गया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बताया दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस को कट्टरपंथियों की पार्टी बना रहे हैं, जो लोग पत्थरबाजी करते हैं देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. उनके मुखिया और प्रवक्ता दिग्विजय सिंह हैं. लिहाजा वे कांग्रेस को म्यूजियम पार्टी बनाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

Strategy for urban body and panchayat elections in Indore BJP meeting
इंदौर

टिकट के लिए उम्र का क्राइटेरिया नहीं

निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पार्टी ने अपना मत स्पष्ट करते हुए प्रभारी ने बताया कि टिकट वितरण को लेकर उम्र का कोई क्राइटेरिया नहीं है, लेकिन फिर भी भाजपा में युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. प्रदेश प्रभारी राव ने बताया प्रत्याशी चयन के दौरान कोशिश यह भी रहेगी की परिवारवाद के नाम पर पार्टी को किरकिरी न झेलना पड़े.

सिंधिया अब भाजपा के नेता

बैठक के दौरान प्रेस से चर्चा में मुरलीधर राव ने स्पष्ट किया है कि भाजपा में अब सिंधिया के अलावा उनके साथ आए तमाम लोग नेता हैं, उन्होंने स्वीकार किया कि सिंधिया के साथ आए लोगों को मंत्री बनाए जाने से कई भाजपा नेताओं को पीछे करना पड़ा, लेकिन अब सिंधिया और उनके साथ आए तमाम लोग भाजपा की रीति नीति में ढल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.