ETV Bharat / state

दिवंगत संत भय्यू महाराज के आश्रम पर पत्नी ने किया गुरू पूर्णिमा का आयोजन, बेटी कुहू ने बनाई दूरी

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 10:34 AM IST

शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के दौरान महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया. जिसमें महाराष्ट्र के विधायक सहित अन्य लोगों ने शिरकत की लेकिन भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने कार्यक्रम से दूरी बना ली.भय्यू जी महाराज की आत्महत्या के मामले को तीन साल बाद भी बेटी और दूसरी पत्नी आयुषी के बीच संपत्ति को लेकर आज भी विवाद चल रहा है.

seond-wife-of-ayushi-organized-guru-purnima-at-bhaiyyu-maharaj-ashram
पत्नी आयुषी ने किया गुरु पूर्णिमा का आयोजन

इंदौर(Indore)। भय्यू महाराज की आत्महत्या के मामले को तीन साल हो गए. लेकिन आज भी भय्यू जी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी और पहली पत्नी की बेटी कुहू के बीच आज भी दूरियां बरकरार है. शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा के दौरान महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया. जिसमें महाराष्ट्र के विधायक सहित अन्य लोगों ने शिरकत की लेकिन भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने कार्यक्रम से दूरी बना ली.भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी का कहना है कि भय्यू महाराज के जितने भी प्रकल्प हैं उनको यथावत रखा जाएगा और आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम भी किए जाएंगे.

दिवंगत संत भय्यू महाराज

गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंची कुहू

भय्यू महाराज के आत्महत्या के बाद से उनकी पत्नी आयुषी ने भय्यू महाराज के द्वारा जो भी प्रकल्प शुरू किए गए थे उनको यथावत रखा है और लगातार समाज उत्थान का काम भय्यू महाराज के ट्रस्ट सूर्योदय के द्वारा किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी के द्वाराल गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के साथ ही भय्यू महाराज को मानने वाले लोग पहुंचे थे.इसी दौरान भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी का कहना है कि भय्यू महाराज जिस तरह से गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम करते थे यह कार्यक्रम यथावत किए जाएंगे और आने वाले दिनों में अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे. फिलहाल इस बार कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए वह सीमित अतिथियों में यह कार्यक्रम किया गया.

bhaiyyu ji maharaj
भय्यू जी महाराज

कुहू ने कार्यक्रम से बनाई दूरी

भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने पूरे कार्यक्रम से दूरी बना ली. जिसके कारण एक बार फिर भय्यू महाराज की बेटी कुहू सुर्खियों में बनी हुई है. बता दे महाराज की मौत के बाद उनकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनकी पत्नी और बेटी में विवाद सामने आ रहा है और यह विवाद आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है.

Maharaj's followers during the program
कार्यक्रम के दौरान महाराज के अनुयायी

कुहू ने खामगांव में किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जहां भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी ने इंदौर स्थित आश्रम में गुरु पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम किया तो वही भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने खामगांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया और उसमें कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.बता दे भय्यू महाराज के अधिकतर अनुयाई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और उनकी मौत के बाद से उनके अधिकतर अनुयायी महाराष्ट्र में ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो जाते हैं.

Doctor Ayushi paying respect on the day of Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा के दिन सम्मान करती डॉक्टर आयुषी


करोड़ो की सम्पति को लेकर बेटी और सौतेली मां में है विवाद


बता दें भय्यू महाराज की बेटी को और उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है और उसी बात को लेकर मां बेटी कई बार आमने सामने भी हो चुकी हैं. भय्यू जी महाराज की इंदौर के साथ ही महाराष्ट्र में करोड़ों रुपए की संपत्ति है जहां इंदौर में सिल्वर स्प्रिंग में उनके दो बंगले हैं तो वहीं सुखलिया स्थित आश्रम भी मौजूद है इसी के साथ विजय नगर क्षेत्र में ट्रस्ट का ऑफिस, सुपर कार्यक्षेत्र में बेशकीमती जमीन,स्कीम नंबर 74 में शिवनेरी बंगला जो कि उनका पुश्तैनी बंगला है साथ ही बायपास सिल्वर स्प्रिंग में दो बंगले लग्जरी गाड़ियां और लाखों रुपए के जेवरात शामिल है. इसी तरह से सुजालपुर में दो मकान और खेती की जमीन भी शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र के खामगांव अकोला औरंगाबाद ,पुणे आदि स्थानों पर ट्रस्ट आश्रम की कई संपत्तियां मौजूद है. इसी के साथ ट्रस्ट और आश्रम से संबंधित कई बैंक खाते भी मौजूद है.

एक ही चट्टान से बना है मराठा शैली का ये अतिप्राचीन मंदिर! मिलता है 108 शिवलिंग के दर्शन का लाभ

सम्पतियों को लेकर विज्ञापन तक निकला

बता दे पिछले तीनों भय्यू जी महाराज की विभिन्न संपत्तियों के बेचने के बारे में जानकारी आई थी इसके बाद कुहू की वकील प्रियंका राणे पाटिल ने बताया कि पिछले साल से भय्यू जी महाराज की विभिन्न संपत्तियों के सौदे हो रहे हैं. ऐसी जानकारी लगी थी उसको देखते हुए अखबार में ऐड जारी किया गया था और यह जानकारी दी गई थी कि भय्यू महाराज की संपत्ति की एकमात्र अधिकारी कुहू है, कोई भी व्यक्ति या संस्था महाराज की चल अचल संपत्ति को लेकर किसी प्रकार का सौदा नहीं कर सकता है. इसी के साथ यह भी जानकारी दी थी कि जब महाराज की मौत हुई थी उस समय कुहू छोटी थी इसलिए उसे महाराज की संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं है और अब उन्हें काफी कुछ जानकारी जुटा ली है.

बता दे भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी भय्यू महाराज से संबंधित जितने भी प्रकल्प है उनको सुचारू रूप से संचालित कर रही है तो वहीं दूसरी ओर भय्यू महाराज की बेटी लगातार संपत्ति विवाद को लेकर डॉक्टर आयुषी के खिलाफ जमकर आरोप लगा रही है.फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में जिस तरह से भय्यू महाराज के परिवार में उनकी बेटी और पत्नी में जिस तरह से संपत्ति को लेकर विवाद हो रहा है उसका समाधान किस तरह से निकलता है.
इन अतिथियों ने की शिरकत

बता दें इस बार गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम मे औरंगाबाद के शिवसेना विधायक अंबादास दानवे जी, इंदौर क्षेत्र क्र. एक के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे , जोबट विधानसभा दिपक चौहान शामिल थे. इस दौरान भय्यू महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी देशमुख अतिथियों का सम्मान कर भय्यू महाराज के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी गई.

Last Updated : Jul 25, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.