ETV Bharat / state

इंदौर में धोखेबाज रिश्ते! शादी का झांसा देकर महिला की लूटी अस्मत, युवती के साथ दुष्कर्म

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 4:13 PM IST

इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ बढ़ रहा है. इस कड़ी में भवरकुआ थाना क्षेत्र और लसूड़िया थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले सामने आये है. दोनों पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

rape cases in indore
इंदौर में दुष्कर्म के मामले

इंदौर में महिला से दुष्कर्म का मामला

इंदौर: इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में भवरकुआ थाना क्षेत्र में महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है. वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जानिए पूरी घटना: दोनों आपस में परिचित थे. युवक ने युवती को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही शादी कर लेंगे और यही बात कह कर वह बार-बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने महिला को उसके माता पिता से भी मिलवाया. उसने भरोसा दिया कि जल्द ही वह उससे शादी कर लेगा.

महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का उम्र तकरीबन 10 साल है. जब महिला ने एक बार फिर उससे युवक से शादी की बात कही तो वह शादी करने की बात को लेकर इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

छतरपुर कलेक्ट्रेट में अटैच किया तो चपरासी ने कर ली आत्महत्या, उज्जैन में पारिवारिक विवाद में शख्स ने दी जान
Indore Crime News: ऑनलाइन ऐप से कर्ज लेकर फंसा गार्ड, धमकियों से तंग आकर कर ली आत्महत्या
Indore News: पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इंदौर में युवती के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म

2 युवकों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता के साथ दो युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के दौरान आशीष के साथ हुई थी. इसी दौरान आशीष और वह एक ही फ्लैट पर अन्य दोस्तों के साथ रहने लगे. इसी दौरान आशीष ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया.

युवती को जब आशीष के बारे में जानकारी लगी कि वह पहले से शादीशुदा है तो पीड़िता ने आशीष से दूरी बनाते हुए दूसरी जगह पर फ्लैट लेकर रहने लगी. लेकिन इसी दौरान आशीष ने युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा. जिस जगह पर युवती ने नया फ्लैट लिया था वहां पर भी आकर उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर शारीरिक संबंध बनाए.

आशीष के द्वारा बार-बार परेशान किए जाने के दौरान एक अन्य युवक कबीर से युवती की दोस्ती हो गई. इसके बाद कबीर ने आशीष से छुटकारा दिलाने की बात कहते हुए युवती से संबंध बनाए. लेकिन कबीर ने इस दौरान किसी तरह की कोई मदद नहीं की और लगातार अलग-अलग तरह से आशीष को फंसाने की बात कहकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.

दोनों युवकों से परेशान होकर युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी होंगे.

Last Updated : Mar 6, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.