ETV Bharat / state

Indore Crime News: ऑनलाइन ऐप से कर्ज लेकर फंसा गार्ड, धमकियों से तंग आकर कर ली आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 5:12 PM IST

इंदौर में कर्ज ने एक युवक की जान ले ली. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने ऑनलाइन ऐप और कई लोगों से कर्ज ले रहा था. जब वह कर्ज नहीं चुका सका तो लोगों ने उस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया. तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

youth commits suicide due to loan in indore
इंदौर में कर्ज के चलते युवक ने की आत्महत्या

इंदौर में कर्ज के चलते युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक गार्ड ने विभिन्न लोगों के द्वारा परेशान करने के बाद आत्महत्या कर ली (Guard Committed suicide in Indore). बता दें कि गार्ड ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लिया था, साथ ही कुछ अन्य लोगों से भी उसने पैसे उधार लिए थे. उन्हीं के द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

कर्जदार बना रहे थे दबाव: दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद नगर निवासी युवक रोहित गहलोत ने खुदकुशी कर ली, परिजनों का आरोप है कि मृतक रोहित पर कर्जदार दबाव बना रहे थे, जिसके कारण वह काफी समय से परेशान रहने लगा था, संभवतः इसी के चलते उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था, उसने कुछ बाहरी लोगों से कर्जा ले रखा था तो वहीं कुछ ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी लोन ले रखा था. इन्हीं के द्वारा लगातार उसे परेशान किया जा रहा था.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

घटना से पहले परिजन को किया फोन: जांच में सामने आया है कि आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने परिवार की एक महिला को फोन पर घटना की जानकारी दी थी. जब परिजन संबंधित जगह पर पहुंचे तो वहां रोहित संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के साथ ही मृतक के मोबाइल फोन के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 5, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.