ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में फुटपाथ पर बना तिरंगा, दीवार बनाकर ढकी जा रहीं झुग्गी-झोपड़ियां.. देखें VIDEO

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:04 AM IST

प्रवासी भारतीय सम्मलेन रविवार से शुरू हो रहा है, इससे पहले नगर निगम पूरे शहर को चमकाने में लगा है. (Pravasi Bhartiya Sammelan) एयरपोर्ट के बाहर झुग्गियों को छिपाने के लिए दीवारें खड़ी की गई हैं तो कहीं फुटपाथ को तिरंगे के रंगों से रंगा गया है. फिलहाल फुटपाथ पर तिरंगे को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है.

Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मलेन एयरपोर्ट पर दीवारों से छिपाई झोपड़ी

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर में अलग-अलग तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इंदौर नगर निगम ने इंदौर एयरपोर्ट के सामने मौजूद कालोनियों को छिपाने के लिए दीवार बना दी. शहर के रंग रोगन को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के कलर में फुटपाथ को भी कलर कर दिया, जिसके कारण कांग्रेस के साथ ही आम जनता में भी नाराजगी जाहिर की है. (Pravasi Bhartiya Sammelan) रविवार से इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हो रही है, इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति भी इंदौर पहुंचेंगे. इसी को लेकर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को खूबसूरत दिखाने के लिए और भी तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.

फुटपाथ पर तिरंगा: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंदौर नगर निगम ने फुटपाथ और दीवारों को रंग रोगन करने के लिए कई तरह के जतन कर रही है. इंदौर के बाणगंगा ओवरब्रिज पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के कलर में फुटपाथ को रंग दिया गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस नेताओं और आम लोगों ने आपत्ति जताई भी है. इसके अलावा नगर निगम विभिन्न गार्डन और बगीचों में हरी घास लगा रहा है, गार्डन पर पहले सूखी घास बिछाई जा रही है और उस सूखी घास पर हरा कलर कर उसे हरी घास में तब्दील कर दिया जा रहा है.

Pravasi Bhartiya Sammelan
फुटपाथ पर रंगा गया तिरंगा

दीवारों से छिपाई गईं झोपड़ी: सुरक्षा को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के सामने मौजूद कालोनियों के बाहर बड़ी-बड़ी दीवारें झुग्गी-झोपड़ियों को छुपाने के लिए बना दी गई हैं, जिसके कारण झोपड़ियों में रहने वाले रहवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों के घर मेन रोड पर बने हुए थे और जो दुकान संचालित कर अपना आर्थिक रूप से जीवनयापन कर रहे थे, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रारंभिक तौर पर इन्हें 4 फीट ऊंची दीवारें बनाने की बात कही गई थी, लेकिन उसके बाद इस पर लोहे के चदर लगा कर पूरी तरह से ढक दिया गया है.

Pravasi Bhartiya Sammelan
इंदौर एयरपोर्ट के बाहर दीवारों से छिपाई झोपड़ी

Pravasi Bhartiya Sammelan: अतिथियों के स्वागत में तैयार इंदौर, अनाज से बनाई गई रानी अहिल्या की पोट्रेट

कांग्रेस ने जताया विरोध: कुछ कॉलोनियों के मुख्य द्वार पर भी इस तरह से दीवार बना दी गई है, जिसके कारण उन्हें कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. इसी के साथ इंदौर एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर 50 से 60 साल पुरानी एक गरीब लोगों की बस्ती भी मौजूद थीं, उसे भी लोहे की चादरों के माध्यम से ढक दिया गया है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला एवं विशाल पटेल ने इंदौर नगर निगम की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध भी किया, लेकिन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के चलते नगर निगम ने किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की और दीवारें बनाकर उन्हें ढक दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.