ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय की परीक्षा पर राजनीति, विधायक ने की ऑनलाइन इग्जाम की मांग

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:10 PM IST

MLA Vipin Wankhede
विधायक विपिन वानखेड़े

आगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंच गए, उन्होंने विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से कराने की मांग की.

इंदौर। जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंच गए और उन्होंने आगामी परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से कराने की मांग की. इस दौरान विधायक विपिन वानखेड़े ने रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल शर्मा से मुलाकात भी की.

  • विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परीक्षा ऑफलाइन तरीके से कराने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया था. टाइम टेबल के अनुसार, विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया है. वहीं, विश्वविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 6 अप्रैल से शुरू होगी.

CET के माध्यम से होगा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एडमिशन !

  • कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

इन परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति रेणु जैन ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशों के मुताबिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में हो रही हैं. इन परीक्षाओं के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा फाइनल ईयर की परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

  • विधायक ने दिया कोरोना का हवाला

विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिलने पहुंचे विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है, इसे देखते हुए छात्र ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में भी संक्रमण काफी फैला है और वह पूरे मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.