ETV Bharat / state

इंदौर सेक्स स्कैंडल: आरोपी सागर जैन से पूछताछ करने में जुटी पुलिस, हो सकते हैं कई खुलासे

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:30 PM IST

indore sex scandal accused
आरोपी पर कार्रवाई शुरू

इंदौर में सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी सागर जैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में DIG हरिनारायणचारी मिश्र खुद आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

इंदौर। 'मिनी मुंबई' इंदौर में सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल चलाने वाले आरोपी सागर जैन को गिरफ्तार करने के बाद अब पूछताछ की जा रही है. आरोपी एमडीएमए(MDMA) ड्रग्स देकर लड़कियों से देह व्यापार कराता था. इस स्कैंडल के सरगना सैंडो उर्फ सागर जैन को इंदौर पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

आरोपी पर कार्रवाई शुरू

कई धाराओं के तहत की जा रही कार्रवाई

सेक्स स्कैंडल के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद DIG हरिनारायणचारी मिश्र खुद पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, इस स्कैंडल से जुड़े करीब 20 एजंटों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी ने खुलासा किया है कि, कई जगहों पर ऐसे काम संचालित हो रहे हैं, जिनका संचालन करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के खिलाफ 2017 में एक बड़ी कार्रवाई की गई थी, उसके बाद आरोपी सागर जैन करीब 18 महीने जेल में था. सागर जैन के खिलाफ कई अलग-अलग एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- इंदौर सेक्स स्कैंडल: ड्रग्स देकर लड़कियों से कराता था देह व्यापार, सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

जानें पूरा मामला

अक्टूबर में इंदौर की विजय नगर पुलिस ने शहर के महालक्ष्मी नगर में दबिश देकर एक होटल में बंधक बनाकर रखी गई करीब 12 लड़कियों को छुड़ाया था. उस दौरान पता चला था कि, इन लड़कियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई जिलों से नौकरी देने के नाम पर इंदौर लाया गया. बाद में इन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर ग्राहकों के पास भेजा गया. कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में आरोपी सागर का नाम आया था. इसके बाद से ही पुलिस लगातार सागर जैन की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी हुई थी.

स्कैंडल के खुलासे के बाद से फरार था आरोपी

सेक्स स्कैंडल के उजागर होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस लगातार सागर जैन को गिरफ्तार करने की कोशिशों में जुटी हुई थी.

पढ़ें - इंदौर सेक्स रैकेट मामला: पुलिस ने रेस्क्यू कर चार बांग्लादेशी युवतियों को बचाया, 10 आरोपी गिरफ्तार

पकड़ी गई लड़कियों ने बताया आरोपी का पता

पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ में ये भी पता चला कि, आरोपी दिल्ली के आसपास मौजूद है. इसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी हुई थी. हाल ही में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ड्रग्स देकर कराता था धंधा

आरोपी को इंदौर लाए जाने के बाद खुद DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कबूला किया कि वो एमडीएमए (MDMA) ड्रग लड़कियों को भी देता था. कई बांग्लादेशी लड़कियों को वो इस नशे का आदि बना चुका है. आरोपी ने बताया कि, उसके संपर्क में इंदौर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत बांग्लादेश की 24 से ज्यादा सेक्स वर्कर से हैं, जिन्हें काम दिलाने के बहाने एक शहर से दूसरे शहर भेज कर देह व्यापार का धंधा करवाता था.

पढ़ें- इंदौरः सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 युवतियों सहित युवक गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के घर में छिपा था आरोपी

विजयनगर पुलिस के मुताबिक सागर जैन अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा था. पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने पहले ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.