ETV Bharat / state

Pravasi Bharatiya Sammelan: पीएम मोदी ने कहा NRI धरती पर भारत के ब्रांड एम्बैसेडर्स, देश दुनिया का ग्रोथ इंजन

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:23 PM IST

Pravasi Bharatiya Sammelan
पीएम मोदी इंदौर में प्रवासी भीरतीय सम्मेलन में

14:21 January 09

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का "ब्रांड एंबेसडर" बताया और कहा कि देश की यात्रा में उनका महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यह अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' में प्रवेश करता है.
  2. PM मोदी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय दिवस के 17वें संस्करण का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.
  3. मोदी ने कहा, "मैं प्रवासी भारतीयों को विदेशी धरती पर भारत का ब्रांड एंबेसडर मानता हूं। आपकी भूमिका विविध है। आप योग, आयुर्वेद, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प और बाजरा के ब्रांड एंबेसडर हैं."
  4. उन्होंने कहा, "पीढ़ी के प्रवासी भी अपने माता-पिता के मूल देश के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं."
  5. पीएम ने भारत के विश्वविद्यालयों से छात्रों के लाभ के लिए अपने-अपने देशों में प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए योगदान का दस्तावेजीकरण करने को कहा.
  6. मोदी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी, और उज्जैन में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हाल ही में विकसित महाकाल लोक सहित कई प्राकृतिक स्थल हैं, और प्रवासी भारतीयों से उन्हें देखने का आग्रह किया.

13:19 January 09

NRI भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं, भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बनेगा, इसमें पूरी क्षमता

  1. प्रवासी भारतीय भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनकी भूमिका विविध है: इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी।
  2. पीएम मोदी ने भारत में विश्वविद्यालयों से छात्रों के लाभ के लिए अपने-अपने देशों में प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए योगदान का दस्तावेजीकरण करने को कहा.
  3. भारत अगले 25 वर्षों के "अमृत काल" में प्रवेश कर गया है और इस यात्रा में हमारे प्रवासी भारतीयों का महत्वपूर्ण स्थान है: पीएम मोदी
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासियों से मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी, हाल ही में विकसित महाकाल लोक और अन्य स्थानों का दौरा करने का आग्रह किया.
  5. इंदौर अपने समय से आगे है लेकिन अपनी विरासत का ख्याल रखता है, पीएम मोदी ने इंदौर के मुंह में पानी लाने वाले भोजन का भी उल्लेख किया.
  6. PM मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लेबर फोर्स है जो हाई स्किल्ड है.

12:48 January 09

PM ने कहा इंदौर महज एक शहर नहीं है दौर है जिसकी विरासत जीवंत है

  1. PM ने इंदौर की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा इंदौर हर रुप में चमत्कारिक है, नमकीन, साबुदाना और इसकी खिचड़ी, मसालेदार कचौड़ी, मुंह की लज्जत बढ़ा देता है.
  2. 56 दुकानों का जिक्र किया और कहा कि स्वच्छता के साथ स्वाद का अद्भुत समागम है इंदौर.
  3. प्रवासी भारतीय दुनिया में भारत के ब्रैंड एम्बैसेडर हैं. मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल का आशिर्वाद लेने सभी मेहमान जरुर जाएं और महाकाल लोक भी देखें.
  4. एमपी में जल, जंगल, और जमीन के साथ ही आदिवासी परंपरा यात्रा को रोमांचक बनाएगी.
  5. मां नर्मदा को देख आपका दिल खुश हो जाएगा.

11:15 January 09

PM पहुंचे इंदौर, कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

  • पीएम मोदी इंदौर पहुंचे.
  • सीएम शिवराज ने किया स्वागत.
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद.
  • पीएम ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के लिए हुए रवाना.
  • कुछ देर में करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ.

09:33 January 09

PM के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

इंदौर एयरपोर्ट से लेकर बिलियंट कन्वर्सेशन सेंटर तक लगाए गए कटआउट.

पूरे क्षेत्र को किया गया सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद.

सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा पर रखी जा रही है निगाह.

06:56 January 09

प्रवासी भारतीय सम्मलेन में पहुंचे दुनिया भर से मेहमान, इंवेस्टमेंट के लिए दिया न्यौता

इंदौर। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 जनवरी 2023 को पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे.

बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, यह विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने और सम्‍पर्क स्‍थापित करने तथा प्रवासी भा‍रतीयों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन इंदौर में 08-10 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, इस पीबीडी सम्‍मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) का विषय है- "प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार."

पीबीडी सम्‍मेलन 3 चरणों में आयोजित किया जा रहा है, इसके पहले दिन यानि रविवार को 8 जनवरी को 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में हुआ, जहां मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत तमाम भाजपा नेता शामिल हुए थे.

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.