ETV Bharat / state

PM Modi MP Visit: पीएम नरेंद्र करेंगे आज आईआईटी इंदौर के अकादमी पॉड्स का उद्घाटन, 128.9 करोड़ रुपए की लागत से हुई है निर्मित

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 6:36 AM IST

Academic Pods of IIT Indore: गांधी जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी इंदौर के अकादमी पॉड्स का उद्घाटन करेंगे, बता दें कि इसका निर्माण 128.9 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.

PM Modi MP Visit
आईआईटी इंदौर के अकादमी पॉड्स का उद्घाटन

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि आज गांधी जयंती के मौके पर एमपी आ रहे हैं, जहां वे आईआईटी इंदौर के अकादमिक पॉड्स का उद्घाटन करेंगे. दरअसल आईआईटी इंदौर के अकादमिक पॉड्स का उद्घाटन में पीएम ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन शामिल होंगे और पीएम-अजय योजना के तहत छात्र छात्रावास और संस्थान के आधारभूत संरचना के विकास का तीसरा चरण की आधारशिला भी रखेंगे.

128 करोड़ की लागत से बने भवन का करेंगे लोकार्पण: आईआईटी इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार "शैक्षणिक भवन जिन्हें पॉड्स कहा जाता है, लगभग 44,000 वर्ग मीटर में फैले हुआ है और लगभग 128.9 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस भवन में विभिन्न प्रयोगशालाएं और शैक्षणिक विभागों के कार्यालय शामिल हैं. संस्थान की प्रयोगशालाएं एनईपी 2020 के अनुरूप अंतः विषय पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों पर जोर देती हैं, आईआईटी इंदौर ने 21वीं सदी के ज्ञान समाजों और उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने शैक्षणिक कार्यक्रम अनुसंधान पहल और आउटरीच गतिविधियां विकसित की हैं. विश्व स्तर पर सोचें, विश्व स्तर पर कार्य करें.. के मंत्र के साथ आईआईटी इंदौर सीखने और अनुसंधान का वैश्विक केंद्र बन रहा है."

Read More:

परिसर में छात्रावास के निर्माण का कार्य भी किया जाएगा शुरू: संस्थान PM-AJAY (प्रधानमंत्री अनुसुचित जाति अभ्युदय योजना) योजना के तहत बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत 250 छात्रों के छात्रावास का निर्माण भी शुरू करेगा, इससे संस्थान सभी अनुसूचित जाति के छात्रों को आवास शुल्क में छूट प्रदान करेगा. संस्थान जल्द ही अपने परिसर विकास का तीसरा चरण भी शुरू करेगा, इस चरण को काफी विस्तृत बनाने की योजना है और इसमें एक परिष्कृत लैब कॉम्प्लेक्स एक अकादमिक पॉड छात्र छात्रावास और संकाय और विवाहित छात्रों के आवास का विकास शामिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.