ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना से मौत: साढ़े चार महीने बाद सामने आया मामला, दूसरे डोज पर प्रशासन का फोकस

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:26 AM IST

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से इंदौर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. साढ़े चार महीने कोरोना से एक मरीज की मौत (One Patient Died of Corona) हुई थी. लेकिन प्रशासन के पास उस मरीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जिला प्रशासन कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है.

death due to corona in indore
इंदौर में कोरोना से मौत

इंदौर। शहर में इन दिनों भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या (Number of Corona Patients) कम हो रही है. इसके बावजूद खतरा टला नहीं है. सोमवार को इंदौर में एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की पुष्टी हुई थी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई थी. साढ़े चार माह पहले भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. यह मरीज कौन है, क्या उसे और बीमारियां थी, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

सेकेंड डोज पर प्रशासन का फोकस

रविवार को 3,643 सैंपल टेस्ट किए गए थे. इनमें 4 सैंपल खारिज हुए जबकि एक केस पॉजिटिव पाया गया, बाकी सभी नेगेटिव थे. ऐसे ही एक मौत हुई है. इसके साथ ही पूरे कोरोना काल में मरने वालों की अधिकृत संख्या 1,392 हो गई है. इसके पूर्व 29 जून को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. ऐसे ही अब तक 1,53,278 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 1,51,681 पूरी तरह स्वस्थ हैं. अब 25 एक्टिव मरीज हैं. दूसरी ओर, जिला प्रशासन का पूरा ध्यान इन दोनों दूसरे डोज पर है.

Video: वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने गई टीम को ग्रामीणों ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

30 नवंबर तक हो जाएगा 100 फीसदी वैक्सीनेशन

गौरतलब है कि जिला प्रशासन वैक्सीन के सेकंड डोज के लिए सख्ती किए हुए हैं. साथ ही कलेक्टर मनिष सिंह ने लोगों से अपना दूसरा डोज अवश्य लगाने की अपील भी की. ताकि खुश सुरक्षित रहकर दूसरों को भी सुरक्षित रखें. बावजूद इसके कई लोग अभी भी सेकंड डोज को लेकर लापरवाह बने हुए हैं. इंदौर में 50 लाख से ज्यादा कोरोना के डोज लगाए जा चुके हैं. 10 नवंबर से शुरू हुए वैक्सीन अभियान से अब काफी तेजी आई है. वही दूसरा डोज 69 फीसदी पूरा हो चुका है. जबकि 30 नवंबर तक 100 फीसदी वैक्सीन डोज करने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा है.

स्वच्छता के बाद वैक्सीन में भी चमका इंदौर, अब तक लगे 50 लाख डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.