ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया, जानिए- शिवराज का नाम क्यों नहीं लिया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 5:46 PM IST

MP election result 2023 Kailash Vijayvargiya : मध्यप्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद जश्न का माहौल है. इंदौर की सीट नंबर 1 से चुनाव जीते बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जीत का श्रेय पीएम मोदी व अमित शाह को दिया. इसके साथ ही कहा कि इस जीत ने 2024 की भी जीत की नींव रख दी है. खास बात यह है कि विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज का नाम तक नहीं लिया.

Kailash Vijayvargiya gave victory credit to PM Modi
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की रिकॉर्डतोड़ जीत से उत्साहित कैलाश विजयवर्गीय ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की रणनीति को दिया है. इंदौर में उन्होंने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में रोड शो था, उसी दिन उन्होंने इंदौर की सभी नौ विधानसभा सीटों पर जीत की घोषणा कर दी थी. विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में जीत की उम्मीद कम थी लेकिन वहां भी जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है. खास बात यह है कि विजयवर्गीय ने इस जीत पर सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया. माना जा रहा है कि विजयवर्गीय खुद सीएम पद के दावेदार हैं. MP election result 2023 Kailash Vijayvargiya

तीनों राज्यों की जनता के मन में मोदी : विजयवर्गीय ने कहा कि तीन राज्यों में सरकार बनने का मतलब यही है कि मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता के मन मे मोदी हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के विकास को समर्थन दिया है. महिला सुरक्षा के साथ गरीब कल्याण जैसी तमाम योजनाओं से बीजेपी को जीत मिली है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. तीनों राज्यों में आए परिणाम बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता, अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा की संगठन क्षमता की बदौलत बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है. MP election result 2023 Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya gave victory credit to PM Modi
कैलाश विजयवर्गीय ने जीत के बाद गायों का पूजन किया

ALSO READ:

मालवा निमाड़ पर खास फोकस था : उन्होंने कहा कि मालवा निमाड़ में बीते 1 साल से हम लोग प्रयास कर रहे थे, क्योंकि पिछले चुनाव में मालवा निमाड़ से हमें पिछली बार निराशा हाथ लगी थी. इसलिए इस बार मालवा निमाड़ में भी सर्वाधिक बड़ी जीत भाजपा ने हासिल की है. इधर, कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी एक नंबर विधानसभा में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. हालांकि पहले माना जा रहा था कि इस सीट पर कांग्रेस से कड़ी टक्कर होगी लेकिन परिणाम बताता है कि जीत एकतरफा हुई है. बीजेपी व खुद की जीत के बाद कैलाश विजयवर्गीय गौशाला पहुंचे और गायों का पूजन किया. MP election result 2023 Kailash Vijayvargiya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.