ETV Bharat / state

MP Election 2023:हिंदुत्व के मुद्दे पर Congress देने लगी BJP को टक्कर, बैठकों में 'जय श्रीराम' का उद्घोष

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 1:43 PM IST

मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधासनभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने हिंदुत्व का कार्ड खेलने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस की रणनीति है कि हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी से आगे दिखना है. इसी को देखते हुए कांग्रेस की सभाओं में आजकल जय श्री राम व जय हनुमान के जयघोष सुनाई दे रहे हैं. इंदौर में कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भी पूरा हॉल जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा.

MP Election 2023
हिंदुत्व के मुद्दे पर Congress देने लगी BJP को टक्कर

हिंदुत्व के मुद्दे पर Congress देने लगी BJP को टक्कर

इंदौर। अब तक जय जय श्रीराम का जयघोष भाजपा के चुनावी अभियान में होता रहा है. लेकिन अब अब कांग्रेस इस मामले में बीजेपी से आगे होती जा रही है. श्री राम व हनुमान के सहारे कांग्रेस इस बार चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. आजकल मध्यप्रदेश की कमजोर सीटों पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह मंडलम और सेक्टर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इन बैठकों में भी अब जय जय श्रीराम का जयघोष हो रहा है. इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता अब हर बैठक में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ जय हनुमान का जयघोष कर रहे हैं. बुधवार को भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट में मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जय जय श्रीराम का जयघोष किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की. वहीं कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आए.

इंदौर में दिग्विजय सिंह ने ली बैठक : गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह आजकल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट कर रहे हैं. साथ ही चुनाव जीतने के मंत्र बता रहे हैं. इस दौरान बैठकों में पहली बार अनुशासन एवं समन्वय भी नजर आ रहा है. इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट है. ये सीट कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला का गढ़ है. यहां इस बार कांग्रेस से चिंटू चौकसे समेत अन्य उम्मीदवार अपनी दावेदारी जता रहे हैं. बुधवार को दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में यहां आयोजित मंडलम कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत के लिए चुनावी मंत्र दिए गए.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

फर्जी वोटर्स पर निगाह रखने की सलाह : इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि दो नंबर विधानसभा सीट में भाजपा ने करीब 30 हजार फर्जी वोट जुड़वा रखे हैं, जो इंदौर की अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता भी हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि जहां कांग्रेस के मतदाता ज्यादा हैं, वहां के नाम मतदाता सूची में से काटे गए हैं. इन्हें जुड़वाने का प्रयास बीएलओ के माध्यम से कराना है. इसके अलावा विधानसभा वार मंडलम कमेटी, सेक्टर कमेटी और पोलिंग बूथ कमेटी की बैठक आयोजित करना है. उन्होंने कहा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात की तस्दीक कर लें कि निगम की मतदाता सूची में जो नाम हैं, जरूरी नहीं कि वह विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में भी हों. इसलिए 31 जनवरी के बाद वोटर लिस्ट लेकर सभी पोलिंग बूथ पर घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता मतदाताओं की जानकारी लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.