ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर की तस्करी करते पकड़ाया आरोपी, 25 हजार रुपए की ब्राउन शुगर बरामद

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:35 AM IST

इंदौर की खजराना पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से करीब 25 हजार रुपए की 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है.

smuggling brown sugar in indore
ब्राउन शुगर की तस्करी करते पकड़ाया आरोपी

इंदौर। जिले में प्रशासन की तरफ से लगातार ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच इंदौर की खजराना पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. मामले में पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

25 हजार रुपए की ब्राउन शुगर जब्त

दरअसल खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोबोट चौराहे के पास सब्जी मंडी में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए खड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचाया. इस दौरान जब बाजार में खड़े युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. फौरन पुलिस की टीम आरोपी को पकड़कर थने पहुंची, जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें, 15 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ब्राउन शुगर की तस्करी करते पकड़ाया आरोपी

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपियों के पास मिला करोड़ों रुपए का गांजा

उज्जैन का रहने वाला है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी उज्जैन का रहने वाला है. लॉकडाउन में कोई कामकाज नहीं होने के कारण वह ड्रग्स की तस्करी और अन्य गलत काम कर गुजर-बसर कर रहा था. फिलहाल पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर आरोपी ड्रग्स कहां से लेकर आता था और किन लोगों को सप्लाई करता था. आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.