ETV Bharat / state

तिल चतुर्थी आज: तीन करोड़ रुपए के आभूषण पहनेंगे खजराना गणेश, 51000 लड्डुओं का लगेगा भोग

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:08 AM IST

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी को 3 करोड़ रुपए के आभूषण (Khajrana Ganesh will wear jewelery worth three crores today) पहनाए जाएंगे, इतना ही नहीं फूल बंगला सजाकर यहां भगवान गणेश को 51 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया जाएगा.

Khajrana Ganesh will wear jewelery worth three crores today
आज तीन करोड़ के आभूषण पहनेंगे खजराना गणेश

इंदौर। तिल चतुर्थी महोत्सव की शुरुआत आज सुबह 10:30 बजे होगी, परंपरा के अनुसार मंदिर के पताका को मंदिर के शिखर पर लगाए जाने के लिए विधि-विधान से ध्वज पूजा होगी, इसी दौरान पंचामृत का भोग लगाकर मंदिर में अभिषेक और सिंगार भी किया गया है, तिल चतुर्थी के अवसर पर प्रति वर्ष के अनुसार भगवान गणेश को 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा. इसके पूर्व मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है. मूर्ति के भव्य श्रृंगार के साथ पूजा-प्रक्रिया के दौरान भक्तों के लिए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था की गई है. पूजा के दौरान मंदिर प्रबंध समिति के मुखिया इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह प्रशासक एवं निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल सहित पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.

Khajrana Ganesh will wear jewelery worth three crores today
आज तीन करोड़ के आभूषण पहनेंगे खजराना गणेश

तिल चतुर्थी आज: भगवान गणेश को लगेंगे छप्पन भोग, मंदिरों में श्रृंगार के बाद होगी महाआरती

आज ये आभूषण पहनेंगे खजराना गणेश जी

तिल चतुर्थी (Til Chaturthi 2022) पर 62.5 लाख रुपए की कीमत का चांदी का मुकुट गणेश जी पहनेंगे, खजराना गणेश के साथ विराजी रिद्धि-सिद्धि के लिए भी 25-25 लाख के मुकुट तैयार किए गए हैं. इसी प्रकार शुभ और लाभ के मुकुट 2400000 लाख के (Khajrana Ganesh will wear jewelery worth three crores today) हैं.

Khajrana Ganesh will wear jewelery worth three crores today
आज तीन करोड़ के आभूषण पहनेंगे खजराना गणेश

मास्क के बिना मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर में इस साल झूले की व्यवस्था नहीं की गई है, इसके अलावा मंदिर में दर्शन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर की सुरक्षा बैरिकेड लगाकर की गई है. जहां से पांच लाइन में ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे, बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.