ETV Bharat / state

कैलाश बोले- बच्चों के लिए जहर है मैदा और ब्रेड, बेटे आकाश ने बंटवा दिए

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:26 AM IST

kailash vijayvargiya and akash vijayvargiya
कैलाश और आकाश विजयवर्गीय

कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने और इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए विजयवर्गीय ने मैदे से बनी चीजें नहीं खाने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को ऐसी ही तमाम चीजें बंटवा रहे हैं.

इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार जुटे हुए हैं. वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बच्चों में इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए ब्रेड और मैदे से बनी चीजें नहीं खाने की सलाह दे रहे हैं, यह बात और है कि उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को ऐसी ही तमाम चीजें बंटवा रहे हैं.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

मैदे से बनी चीजें बच्चों को नहीं खिलाएं
दरअसल, हाल ही में विजयवर्गीय ने कोरोना जागरूकता रथ का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए खानपान में सतर्कता रखने की नसीहत दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए अब सभी को अनुशासन से रहना पड़ेगा. बच्चों को भी संक्रमण से बचाने के लिए प्रोटोकॉल बनाना होगा. इसके अलावा बच्चों को मैदे से बनी चीजें ब्रेड और मैगी नहीं खिलाना है, क्योंकि यह बच्चों के लिए जहर हैं.


शिवराज कैबिनेट की बैठक: टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान, राजस्व भरपाई के लिए बनाई समिति

डॉक्टर से लें सलाह
विजयवर्गीय का कहना था कि बच्चों को क्या खिलाना है, यह डॉक्टर के मार्गदर्शन में प्रोटोकॉल तय होना चाहिए. उसी हिसाब से बच्चों को भोजन कराना चाहिए. उनकी इस नसीहत के सप्ताह भर बाद ही खुद उनके पुत्र ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में तमाम बच्चों को केक और ब्रेड वितरण कराना शुरू किया है. इसके लिए उनकी विधानसभा क्षेत्र की गरीब बस्तियों के बच्चों को बीते दिन से ही केक का वितरण शुरू करा दिया है.

आकाश बंटवा रहे केक और चॉकलेट
इतना ही नहीं आकाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई बच्चों को घर-घर जाकर केक का वितरण किया है. इसके अलावा उनके कार्यालय से इसी तरह की खाद्य सामग्री वितरण के लिए क्षेत्र के संबंधित कार्यकर्ताओं को बड़ी मात्रा में सौंपी गई है. गौरतलब है कि पिछले साल से अब तक आकाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में केक और चॉकलेट के पैकेट लगातार बंटवाते आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.