ETV Bharat / state

Indore Crime News चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, MP के साथ राजस्थान में की वारदात

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 8:00 PM IST

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़े चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये चोर मध्यप्रदेश व राजस्थान में वारदात करते थे. इनसे चोरी की कई वारदातें खुलने की उम्मीद पुलिस को है.

Three criminals of thief gang arrested
इंदौर चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय चोरों एक गिरोह को पकड़ा है. जिन्होंने गुजरात और राजस्थान में तीन वारदातों को अंजाम देकर लाखों के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख का माल बरामद किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़ में आए आरोपियों के नाम जावेद निवासी आजाद नगर, मनीष उर्फ टोनी निवासी धार और कोहिनूर उर्फ भूरिया हैं. ये वारदात करने की नीयत से शहर में घूम रहे थे. तीनों ने मिलकर गुजरात के गोधरा में पंचमहल इलाके के एक घर से 10 लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे.

चित्तौढ़गढ़ में भी की चोरी : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र से 3 लाख और प्रतापगढ़ से 7 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में पता चला कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. आरोपी जावेद के खिलाफ जूनी इंदौर, थाना विजय नगर, एमआईजी, चंदन नगर, खजराना, बाणगंगा आदि थानों में भी नकबजनी, डकैती की योजना, घर में घुसकर चोरी करना, लड़ाई झगड़े, जान से मरने की धमकी, जुआ एक्ट जैसे 14 अपराध पहले से दर्ज हैं. वह मंदसौर के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में भी फरार था. इसी तरह आरोपी मनीष उर्फ टोनी के विरुद्ध जिला धार थाना कोतवाली में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, झगड़ा फसाद, जान से मारने की धमकी जैसे 3 अपराध एवं आरोपी कोहिनूर उर्फ भूरिया के विरुद्ध पीथमपुर में लूट का मामला दर्ज हैं. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों से अहम खुलासे हो सकते हैं.

Must Read : चोरी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार : इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में गुजरात के रहने वाले अंकित नामक फरियादी ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे ऋषभ एजाज और विक्रम द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर रुपए शेयर मार्केट में लगवा दिए. समय रहते मुनाफा भी नहीं दिया और रुपए भी नहीं लौटाए. पुलिस ने आरोपी ऋषभ और एजाज को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं विक्रम भट्टाचार्य नामक आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. टीआई रविंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फरारी के दौरान उसकी किन-किन लोगों ने मदद की, इसके बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.