ETV Bharat / state

संघ प्रचारक को मिली गला काटने की धमकी, थाने में की शिकायत,पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:05 PM IST

Threat to RSS Pracharak
संघ प्रचारक को दी धमकी

Threat to RSS Pracharak: इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक को जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

संघ प्रचारक को मिली गला काटने की धमकी

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने फोन पर गला काटकर जान से मारने की धमकी दी है.पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला क्रिसमस कार्यक्रम से जुड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला: पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है. भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले संघ के प्रचारक राहुल सेंगर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह पिछले दिनों लिटिल पॉल स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान गए थे. वहां होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई थी. इसी के चलते किसी अनिल पॉल के नाम से एक नंबर से फोन आया और अलग-अलग तरह की धमकी दी गई. गला काटकर जान से मारने की भी धमकी दी गई. जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया गया.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत: धमकी मिलने के बाद संघ प्रचारक ने पूरे मामले की शिकायत भंवरकुआ पुलिस थाने में की है. भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने इस पूरे मामले में फोन करने वाले अनिल पॉल के खिलाफ जाति सूचक शब्द सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

क्या कहना है एडिशनल डीसीपी का : इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Dec 29, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.