ETV Bharat / state

Indore Sex Racket Case: जमानत पर बाहर आए सैक्स रैकेट के आरोपी, कार्रवाई की मांग कर SP के पास पहुंचे रहवासी, दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:06 PM IST

Indore Sex Racket Case
एसपी ऑफिस पहुंचे रहवासी

इंदौर में सेक्स रैकेट के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रहवासी रविवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. इसकी जानकारी मिलने पर तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कनावा और एसीपी मौके पर पहुंचे.

इंदौर एसीपी आशीष पटेल

इंदौर। जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने 5 महिलाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और दूसरी ओर रविवार को सैकड़ों रहवासी इकट्ठा होकर एसपी ऑफिस को ज्ञापन देने पहुंचे और मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जानकारी के अनुसार इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रानी बाग में पिछले दिनों ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित करने वाले एक दंपति समेत 5 महिलाएं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक कजाकिस्तान की युवती भी शामिल हैं. वहीं, पुलिस की कार्रवाई को तकरीबन 5 से 7 दिन होने के बाद अब सभी आरोपी जमानत पर जेल से बाहर भी आ चुके हैं.

छिंदवाड़ा के चांद में महाशिवरात्रि पर तनाव, एक युवक ने शोभायात्रा के दौरान तोड़ डाला साउंड सिस्टम, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव-चक्काजाम

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे रहवासीः वहीं, आरोपियों के जमानत पर बाहर आने से आज बड़ी संख्या में रहवासी एकजुट हुए और पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे, जहां रहवासियों ने एसपी को ज्ञापन देने की कोशिश की. वहीं उनके ज्ञापन देने की सूचना जब तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कनावा और एसीपी को लगी तो वह भी पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे. इस मामले में ज्ञापन देने पहुंचे रहवासियों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसी दौरान ज्ञापन देने पहुंचे रहवासियों ने पुलिस और प्रशासन को जमकर घेरने का प्रयास किया.

मां की ममता शर्मसार! नवजात को गेहूं के खेत में फेंका, हालत स्थिर

थाना प्रभारी ने रहवासियों को जमकर कड़े शब्दों में दी चेतावनी: इसी दौरान तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने रहवासियों को जमकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र में इस तरह से अवैध गतिविधि संचालित हो रही थी तो उन्हें पुलिस को सूचना देनी थी. उस समय पुलिस को किसी तरह की कोई रहवासियों के द्वारा सूचना नहीं दी गई, जबकि मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने पूरे रैकेट का खुलासा किया और अब कुछ रहवासी श्रेय की राजनीति लेने के लिए इस तरह से ज्ञापन देने आए हुए हैं. फिलहाल माहौल बिगड़ता देख वहां पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी को शांत किया और रहवासियों से ज्ञापन लेकर आने वाले दिनों में उचित कार्रवाई की बात कही है.

आरोपियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाईः इस मामले में एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है और कार्रवाई की जा रही है. एसीपी ने कहा कि कोर्ट से आरोपियों को जमानत मिलने पर छूट जाने से रहवासियों में नाराजगी थी, जिसको लेक रहवासी आज ज्ञापन देने आए थे. उन्होंने कहा कि रहवासियों को आश्वासन दिला दिया गया कि सेक्स रैकेट को संचालित करने वाले दंपत्ति की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.