ETV Bharat / state

देर रात सड़क पर भूखी-प्यासी घूम रही थी बुजुर्ग महिला, पुलिस ने कराया रहने का इंतजाम

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 1:43 AM IST

indore police good work
इंदौर पुलिस गुड वर्क

देर रात सड़क पर भूखी प्यासी घूम रही महिला को गश्त के दौरान इंदौर पुलिस ने बुजुर्ग महिला का रेन बसेरे में रहने का इंतजाम किया है. टीआई का कहना है कि महिला का वृद्धआश्रम में भर्ती कराया जाएगा.

इंदौर। एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा नजर आया है. दरअसल, देर रात गश्त के दौरान रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी को एक बुजुर्ग महिला मिली, जो भूखी प्यासी रात के वक्त घूम रही थी. थाना प्रभारी ने गाड़ी रुकवाकर बुजुर्ग महिला को थाने ले आयीं. वहां बुजुर्ग की अपबीती सुनने के बाद उसे रेनबसेरे में भेज दिया.

थाना प्रभारी ने की महिला की काउंसलिंग
काउंसलिंग के दौरान बुजुर्ग महिला टीआई के गले मिली और उन्हें अपनी बेटी कहा. इस दौरान बुजुर्ग महिला की आंखों से आंसू झलक पड़े. बुजुर्ग महिला महाराष्ट्र के अहमदनगर की रहने वाली है, जिसका नाम दया है. बुजुर्ग महिला ने दामाद की आये दिन की मारपीट से तंग आकर घर छोड़ दिया. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका दामाद सोनू चौधरी नगर निगम में कार्यरत है.

फिलहाल रेन बसेरे में किया इंतजाम
पुलिस गश्त के दौरान टीआई सविता चौधरी की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी. पूछताछ में भाषा की समस्या के कारण टीआई महिला को थाने पर ले आई. रात्रि अधिक होने के चलते रेन बसेरा आश्रम में बुजुर्ग महिला को ठहराया. थाना प्रभारी ने कहा कि काउंसलिंग के बाद बुजुर्ग महिला को उचित वृद्धा आश्रम में भेजा जाएगा. साथ ही इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी.

वृद्ध आश्रम में कराया जाएगा एडमिशन
टीआई ने बताया कि आने वाले समय में बुजुर्ग महिला को कोई समस्या न हो इसको लेकर भी पूरे पत्राचार के साथ इनका एडमिशन वृद्ध आश्रम में किया जाएगा. साथ ही पुलिस उनके परिवार से भी संपर्क साधेगी. इस दौरान बुजुर्ग महिला को सहायता की जरूरत पड़ी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर उनकी मदद की जाएगी.

80 साल की बुजुर्ग को महाअभियान में भी नहीं मिल सकी वैक्सीन, दिनभर भटकते रहे परिजन

संजीवनी हेल्पलाइन की काउंसलिंग अधिकारी सविता पाठक ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी मेहनती है. बेटी और बेटा है. पति की मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल बुजुर्ग महिला नातिन के साथ रह रही थी. दामाद बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.