ETV Bharat / state

इंदौर में गैस सिलेंडर विस्फोट से महिला की मौत, हादसे में पति भी नहीं रहा, बच्ची का इलाज जारी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 1:57 PM IST

इंदौर में गैस सिलेंडर विस्फोट के हादसे में गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई. उसके पति की इस हादसे में मौत हो चुकी है. बेटी का इलाज जारी है.

Woman dies in gas cylinder explosion
इंदौर में गैस सिलंडर विस्फोट में महिला की मौत

इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को गैस टंकी के फट जाने के कारण परिवार के पति-पत्नी के साथ ही उनकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गए थे. पिछले दिनों पति की मौत हो गई तो वहीं अब पत्नी ने भी दम तोड़ दिया है. गंभीर घायल अवस्था में अभी भी 9 साल की बच्ची का उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. ये हादसा बीते 13 नवंबर को हुआ था.

घर में हुआ था ब्लास्ट : पुलिस के अनुसार राजेश के घर में गैस टंकी लीकेज होने के कारण ब्लास्ट हुआ था. इस घटनाक्रम में घर में मौजूद राजेश, उनकी पत्नी लक्ष्मी और बेटी रक्षा गंभीर रूप से झूलसे थे. गैस टंकी का विस्फोट इतना तेज था कि घर में मौजूद पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया था. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए तीनों को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां पिछले दिनों राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्ची की हालत गंभीर : उनकी 9 साल की बेटी रक्षा का अभी भी इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि राजेश मूल रूप से भिंड का रहने वाला था और पिछले 10 सालों से इंदौर में गार्ड की नौकरी कर अपने और अपने परिवार का जीवनयापन करता था. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में गैस टंकी लीकेज के कारण पहले भी विस्फोट की घटना सामने आ चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.