ETV Bharat / state

Accident In Indore: टैंकर में घुसी तेज रफ्तार सिटी बस, कई यात्री हुए घायल

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:28 PM IST

शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार सिटी बस पानी के टैंकर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए.

Accident In Indore
हादसाग्रस्त बस

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी

इंदौर। जिला अब सड़क हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार सिटी बस पानी के टैंकर में पीछे से जा घुसी, जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार सिटी बस की पानी से भरे हुए टैंकर के साथ टक्कर हो गई. हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी. हादसे के बाद सिटी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

Chhindwara Accident News: तेज रफ्तार बस ने दो वाहनों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल

हादसे में कई यात्री घायलः बता दें कि ये हादसा इतना भीषण था कि पानी के टैंकर में घुसने के कारण बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई और हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. वहीं, आजाद नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. साथ में पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

Shivpuri Accident News: शराबी चालकों ने मचाया कोहराम, भाजपा नेता की कार ने ठेले वाले को ठोका, रैलिंग से टकराया टैंकर

सांची प्वाइंट में घुसी आईसरः वहीं, जिले के एक दूसरे सड़क हादसे में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी चौराहे के पास सांची प्वाइंट में तेज रफ्तार आईसर अनियंत्रित होकर घुस गई. आईसर की चपेट में आने के कारण सांची प्वाइं पर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वहीं सूचना मिलने पर राजेन्द्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. वहीं, प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि आईसर ट्रक की गति काफी तेज थी जिसके कारण आईसर ट्रक पर ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और डिवाडर को तोड़ते हुए सांची पॉइंट में आकर घुस गया. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.