ETV Bharat / state

Indore News: अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी हेरिटेज ट्रेन, पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलेगी गाड़ी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 4:58 PM IST

पातालपानी और कालाकुंड की पहाड़ियों के बीच पसरे प्राकृतिक नजारे को निहारने के लिए इंदौर को एक बार फिर तैयार हो जाना चाहिए. संभव है कि अगले माह से यहां झरनों, पहाड़ों के बीच से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर हेरिटेज ट्रेन दौड़ने लगेगी.

Heritage train will start in Indore
इंदौर हेरीटेज ट्रेन

इंदौर में हेरीटेज ट्रेन शुरू होगी

इंदौर: शहर के आसपास के क्षेत्रों में प्रकृति के मनोरम नजारों को देखने के लिए कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनमें मुख्य तौर पर पातालपानी और कालाकुंड शामिल है. पातालपानी और कालाकुंड जैसे सौंदर्य पूर्ण पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन का संचालन हर वर्ष किया जाता है. इसे हेरिटेज ट्रेन का नाम दिया गया है. गर्मी के समय इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया जाता है और बारिश शुरू होते ही इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जाता है. हालांकि, अब तक इस ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया गया है. रेलवे के अनुसार जल्द ही हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.

अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है हेरिटेज ट्रेन: दरअसल, महू के बजाय पातालपानी से चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के रखरखाव का काम पूरा कर लिया गया है और पिट लाइन भी तैयार हो चुकी है. अगस्त महीने के पहले सप्ताह में हेरिटेज ट्रेन शुरू की जाएगी. अगर पर्याप्त संख्या में यात्री मिले, तो बाद में सातों दिन ट्रेन का संचालन किया जाएगा. पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी लंबे रेल रूट पर ट्रेन चलेगी. इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है. महू से पातालपानी के बीच 5.5 किमी हिस्से में गेज परिवर्तन कार्य के कारण पुरानी लाइन हटा दी गई है. जल्दी ही इस ट्रेन की बुकिंग शुरू होगी.

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

रेलवे के पीआरओ ने क्या कहा: पश्चिम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीना ने कहा कि "अगस्त के पहले सप्ताह में हैरीटेज ट्रेन शुरू होगी. हैरिटेज ट्रेन को चलाने के लिए ट्रैक और ट्रेन का ट्रायल हो चुका है. अब तक इस ट्रेन का संचालन महू से कालाकुंड तक किया जाता था, हालांकि ये ट्रेन अब महू की बजाय पातालपानी से चलेगी. हैरिटेज ट्रेन का मेंटेनेंस पूरा कर पिट लाइन तैयार कर ली गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.