ETV Bharat / state

Mayor Election Indore : कांग्रेस का वचन पत्र जारी, महापौर उम्मीदवार ने की अपनी जेब से 5 ओवरब्रिज बनवाने की घोषणा

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 5:44 PM IST

इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी (Indore mayor Congress candidate) संजय शुक्ला ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र एवं वचन पत्र जारी किया. इसमें उन्होंने अपनी जेब से शहर में 5 ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की. प्रदेश के सबसे ज्यादा अमीर बताए जाने वाले महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने शहर के कोरोना के कारण मृतकों के परिजनों को ₹20000 अपनी ओर से देने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. (Indore mayor Congress candidate announced) (Build 5 overbridges from his pocket in Indore) (20 thousand to families of dead from Corona) (Mayor candidate Sanjay Shukla Sankalp Patra)

Indore mayor Congress candidate announced
इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला

इंदौर। इंदौर नगर निगम के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा, इंदौर की कांग्रेस प्रभारी विजय लक्ष्मी साधो, शोभा ओझा और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया. कांग्रेस विधायक एवं महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि इंदौर से राज्य शासन को 30 परसेंट टैक्स जाता है. इसके बदले में विकास कार्यों के नाम पर यहां करोड़ों के घपले घोटाले होते हैं.

इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला

सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार : संजय शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित परिवारों को ₹50000 देने की घोषणा की थी. वह आज तक पूरी नहीं हो पाई. पीड़ित परिवार की महिलाएं आज भी दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री कहते हैं कि शहर को विकास कार्यों के लिए राशि तभी दी जा सकती है, जब यहां से भाजपा उम्मीदवार जीतेगा. उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता प्रदेश में सर्वाधिक टैक्स देती है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री जीत की शर्त पर विकास की बात करते हैं. इसका मतलब इंदौर उनके सपनों का शहर नहीं है. संजय शुक्ला ने कहा कि यहां का नगर निगम बुजुर्गों को कचरे की गाड़ियों में भरकर शहर के बाहर फेंकता है. यदि वे चुनाव में जीते तो ऐसा ही अधिकारियों के साथ होगा.

संपत्तिकर में छूट, व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस : ये संकल्प पत्र इंदौर में नगर निगम में भाजपा के शासनकाल में आम जनता को हुई परेशानियों के आधार पर तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के साथ अन्य नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इंदौर शहर में निःशुल्क स्वच्छ जल के साथ कचरे के नाम पर ली जाने वाली राशि के युक्तियक्तकरण की घोषणा की गई है. इसके अलावा कॉलोनियों के मेंटेनेंस के नाम पर राशि को मुक्त करने की घोषणा है. वहीं संपत्ति कर में छूट और व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस देने की घोषणा है.

Indore mayor Congress candidate announced
इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला

CM Shivraj in Indore: "इंदौर में भाजपा का महापौर बनना जरूरी, वरना रुक जाएगी शहर के विकास की गति"

संकल्प पत्र में केजरीवाल मॉडल की झलक : संकल्प में कहा गया है कि हर वार्ड में क्लीनिक के लिए दिल्ली मॉडल लागू होगा. सुगम यातायात के साथ सड़क पर रोजगार करने वालों को मदद का वादा किया गया है. इसके अलावा 7 दिनों में जन्म प्रमाण पत्र घर भेजने, ठेला चलाने वालों को अस्थाई लाइसेंस देने और नगर निगम में महापौर के साथ अधिकारियों के समय पर बैठने और जनता को उपलब्ध रहने की बात है. हरियाली के लिए हर वार्ड में 50 पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी रहवासी संघ को सौंपने की व्यवस्था तय की गई है. (Indore mayor Congress candidate announced) (Build 5 overbridges from his pocket in Indore) (20 thousand to families of dead from Corona) ( Mayor candidate Sanjay Shukla Sankalp Patra)

Last Updated : Jun 30, 2022, 5:44 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.