ETV Bharat / state

Indore Holkar Stadium: सोलर एनर्जी से लैस हुआ होलकर स्टेडियम, प्लांट हर साल करेगा 2,77400 यूनिट का उत्पादन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 2:16 PM IST

solar energy plant produce 277400 units in indore
होलकर स्टेडियम में 200 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल

Indore Holkar Stadium Solar Zero Waste: इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. होलकर स्टेडियम की छत पर 200 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल लगाए गए हैं. यह प्लांट हर साल 2,77400 यूनिट का उत्पादन करेंगे.

इंदौर। शहर का होलकर स्टेडियम अब सोलर एनर्जी से लैस होगा. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मैच के दौरान होलकर स्टेडियम में सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के कप्तान केएल राहुल, जर्मन कॉर्प (जीआईजेड) कुलदीप शर्मा, एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर उपाध्यक्ष रमणीक सिंह सलूजा सचिव संजीव राव संयुक्त सचिव सिद्धयानी पाटनी, कोषाध्यक्ष पवन जैन, ऑपरेशन हेड क्वाट सॉल्यूशन योगेश बोर्डे उपस्थित थे.

277 टन कार्बन उत्सर्जन की बचत: गौरतलब है होलकर स्टेडियम में लगाए गए 200 kwp (kilowatt peak) सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट के जरिए हर साल 2,77400 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. जिसमें सौर ऊर्जा के लिए 376 पैनल स्थापित किए गए हैं. इस सोलर प्लांट से सभी गैर मैच वाले दिनों में एसोसिएशन की विद्युत जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. इतना ही नहीं इस प्लांट से प्रति वर्ष लगभग 277 टन कार्बन उत्सर्जन की बचत होगी. यह प्लांट आईआईटी मुंबई में इनक्यूबेट किए गए KWATT (किलोवॉट) सॉल्यूशन द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जो यह नेट मीटरिंग तकनीक पर आधारित हैं. इस तरह का सोलर प्लांट भारत के बेंगलुरु के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम में स्थापित किया गया है.

solar energy plant produce 277400 units in indore
होलकर स्टेडियम की छत पर लगे 200 केडब्ल्यूपी के सोलर पैनल

होलकर स्टेडियम में गिल-अय्यर शो: इंडिया ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की अटैकिंग पारी के कारण टीम ऑस्ट्रेलिया को फिर करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 399 रन का महास्कोर खड़ा किया, हालांकि मैच में दो बार बारिश की व्यवधान के कारण ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मैच 33 ओवर का करना पड़ा. बावजूद ऑस्ट्रेलिया अपने विकेट नहीं बचा पाई और आखिरकार 33वें ओवर तक रन बनाकर ऑल आउट हो गई लिहाजा मैच टीम इंडिया ने 99 रनों से जीतकर सीरीज का दूसरा मैच भी अपने कब्जे में कर लिया. मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. शुभमन गिल ने जहां 104 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए.

Also Read:

ग्राउंड स्टाफ को 11 लाख का पुरस्कार: पूरे मैच के दौरान दो बार बारिश के कारण व्यवधान हुआ जिसे ग्राउंड स्टाफ ने सम्मिलित प्रयास से दो बार में शुरू करने में मदद की. इस दौरान दो बार होलकर स्टेडियम के ग्राउंड को साफ करना पड़ा जिसके फल स्वरुप टीम ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की दूसरी सीरीज का मैच पूरा हो पाया. इधर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने मैच पूर्ण रूप से संपन्न करने पर ग्राउंड स्टाफ की टीम को 11 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है.

ज्योतिरादित्य और महा आर्यमन दोनों ने देखा मैच: इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने विधायक आकाश विजयवर्गी के परिवार के साथ मैच का आनंद लिया. सिंधिया के साथ उनके पुत्र महा आर्यमन भी मौजूद थे. जिन्होंने एमपीसीए के सदस्य होने के नाते मैच की सारी व्यवस्थाएं देखीं एवं इंदौर में आयोजित मैच की स्वच्छता को लेकर जमकर तारीफ भी की.

Last Updated :Sep 25, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.