ETV Bharat / state

Indore Fire: इंदौर में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 3:53 PM IST

इंदौर की चोइथराम मंडी परिसर में भीषण आग लग गई (Indore Mandi Fire). आग की घटना फ्रूट मार्केट के पास से शुरू हुई और आग की ऊंची-ऊंची लपटें पूरे शहर में दिखने लगीं. काले धुएं के गुबार से शहर का आसमान ढक गया. बता दें कि चोइथराम मंडी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है. देखें इस भीषण आग का वीडियो और जानें कितना बड़ा नुकसान हुआ.

Indore Fire Breaks out choithram mandi
चोइथराम मंडी के फ्रूट मार्केट में लगी भीषण आग

चोइथराम मंडी परिसर में भीषण आग

इंदौर। भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग अभी बुझी ही थी कि प्रदेश के सबसे बड़े शहर में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. इंदौर स्थित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी चोईथराम मंडी से अचानक बुधवार की दोपहर आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग पूरे मंडी परिसर में फैल गई. धुंए का ऐसा काला गुबार उठा कि चारों तरफ अंधेरा छा गया. मौके पर तत्काल दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं. फायर ब्रिगेड की एक दर्जन के करीब गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. साथ ही आस पास रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च कर दिया ताकि अगर कोई आग की चपेट में हो तो उसे बचाया जा सके.

आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित चोइथराम मंडी परिसर में मौजूद फ्रूट मार्केट में अचानक आग लग गई. इस आगजनी ने पूरे फ्रूट मार्केट को जलाकर खाक कर दिया. घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि फ्रूट मार्केट में विकराल आग लगी हुई है (Indore Fire Breaks Out Choithram Mandi). इस आगजनी की जैसे ही सूचना मिली हूटर बजाती दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

दुकानदारों को हुआ लाखों का नुकसानः जानकारी के अनुसार फ्रूट मार्केट में दुकानों के बाहर फलों के साथ ही कई तरह का सामान और रखा था, जिसमें अधिकतर ज्वलनशील पदार्थ जैसे कागज और ऐसे ही केमिकल थे. लेकिन मार्केट में अचानक आग लगी और लगातार भड़कती गई. इस आगजनी में सब कुछ जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग पर काबू पा लेने के दावे अधिकारियों ने किए हैं. इस आगजनी के कारण मंडी में मौजूद दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही सांसद शंकर लालवानी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आग लगने के कारणों की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें :-

शार्ट सर्किट के कारण हुई आगजनी की घटनाः इस आगजनी को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी प्रमोद दुबे ने बताया कि "प्रथम दृष्टया आग्निकांड की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है. दमकल विभाग ने 8 से 10 पानी के टैंकरों की मदद से कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि भी नहीं हुई है".

Last Updated : Jun 14, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.